Sambhal News: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. उसके बाद से जिला प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है. हिंसा वाले इलाके में बड़े पैमाने पर छापेमारी करके गैरकानूनी कामों पर रोक लगाई जा रही है. इसी क्रम में संभल में 1978 के एक पुराने मंदिर को भी खोला गया. दशकों बाद इस मंदिर में रविवार सुबह पूजा-अर्चना की गई. डीएम इस क्षेत्र को लेकर बहुत सक्रिय रूप से काम कर रहा है. डीएम ने उन चार बड़ी कार्रवाईयों के बारे में बताया जो संभल में की जानी हैं.
कौन सी हैं वे चार बड़ी तैयारियां?
डीएम राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक, संभल में चार तरह की कार्रवाईयां की जा रही हैं. यहां 19 कूप, 36 पुरवे, 52 सराय और 68 तीर्थ हैं. इनकी खोज में पूरी टीम लगी है. डीएम ने बताया कि नालियों पर जो अस्थायी अतिक्रमण किया गया है, उन्हें हटाया जा रहा है. इस अतिक्रमण को नोटिस देकर हटवाया जाएगा. तीसरा एक्शन बिजली चोरी को लेकर है. बिजली चोरी को रोकने के लिए आर्म्ड केबल लगाया जा रहा है. चौथा प्लान गैर-कानूनी गतिविधियों पर एक्शन की तैयारी है.
यह भी पढ़ें - Sambhal News: 46 साल बाद संभल में खुला हनुमान-शिव मंदिर, भारी पुलिस बल के बीच हर ओर लगे जय श्रीराम के नारे
#WATCH | Uttar Pradesh: Sambhal SP Krishan Kumar and DM Dr Rajender Pensiya offer prayers at the Shiv-Hanuman Temple which was discovered in Sambhal during an anti-encroachment drive carried out by district police and administration, yesterday. pic.twitter.com/UMxZZVhP4n
— ANI (@ANI) December 15, 2024
अतिक्रमण के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई
डीएम ने बताया कि तालाबों पर किए गए अतिक्रमण को रोका जाएगा. कोई भी तालाब सार्वजनिक संपत्ति होती है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इनकी सुरक्षा बहुत जरूरी है. डीएम के मुताबिक, जिसने भी तालाब पर अतिक्रण किया है, उन्हें नोटिस देकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें, कल यानी बीते शनिवार को 46 साल पुराने मंदिर को खोला गया और वहां रविवार को पूजा-अर्चना की गई. डीएम ने बताया कि इस मंदिर में सीसीटीवी लगा दिए हैं और पुलिस टीम को भी सुरक्षा के लिए लगा दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sambhal News: संभल में की जा रहीं चार बड़ी तैयारियां, DM ने बताया पूरा एक्शन प्लान