उत्तर प्रदेश का संभल शहर हुई हिंसा के बाद (Sambhal Violence) से लगातार खबरों में बना है. दशकों पुराने मंदिर का ताला खोलने और साफ-सफाई के बाद अब नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने में जुटी है. बिजली चोरी करने वालों पर भी अब तक सख्त कार्रवाई हुई है. नगर निगम को जामा मस्जिद के पास से अतिक्रमण हटाने के दौरान राम कूप मिला है. यह कुआं काफी पुराना लग रहा है और शहर के राम चबूतरे के पास ही है. प्रशासन अब इसकी खुदाई और साफ-सफाई के काम में जुट गया है.
अब तक मिले कई प्राचीन मंदिर और कूंए
संभल में साफ-सफाई और खुदाई में अब तक कई प्राचीन मंदिर और कूएं मिले हैं. प्राचीन शिव मंदिर की साफ-सफाई के बाद उसे फिर से खोला भी गया है. एक पुराना हनुमान मंदिर भी मिला है. अब जामा मस्जिद के पास से अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान पुराना कूंआ मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कूंए को 25 साल पहले जबरन पाट दिया गया था. कूएं की गहराई 75 मीटर के करीब बताई जा रही है. प्रशासन ने कूंए की खुदाई और साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को 52 सेकेंड के लिए ठहर जाएगी पूरे लखनऊ की रफ्तार, जानिए इसकी खास वजह
संभल में खोले जा रहे हैं कई प्राचीन मंदिर
संभल में पिछले कुछ दिनों में कई प्राचीन मंदिर मिले हैं जिनमें फिर से साफ-सफाई का काम शुरू किया गया है. 14 दिसंबर को खग्गू सराय इलाके में सबसे पहले कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर मिला था. इसमें प्राचीन शिवलिंग के अलावा हनुमान जी की प्रतिमा भी मिली थी. इस मंदिर में अब पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया है. सरायतरीन इलाके में राधा कृष्ण मंदिर मिला है जिसके प्रांगण में एक कूप भी मिला है. इसकी भी साफ-सफाई का काम किया गया है. इसके अलावा भी शहर में कई मंदिरों, एक 150 साल पुरानी बावड़ी के होने के प्रमाण मिले हैं.
यह भी पढ़ें: कैसा आजाद भारत बनाना चाहते थे सुभाष चंद्र बोस, जताई थी कौन सी इच्छा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संभल में जामा मस्जिद के पास मिला राम कूप, अतिक्रमण हटाने के दौरान मिले कई और साक्ष्य