Sambhal violence: उत्तर प्रदेश (UP) के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है. उपद्रवियों के खिलाफ छापेमारी करते हुए पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामले में समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
सपा सांसद पर आरोप
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर आरोप है कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से हिंसा भड़काई. बताया जा रहा है कि सांसद ने मस्जिद के बाहर लोगों को इकठ्ठा किया और उन्हें उकसाया, जिसके परिणामस्वरूप हिंसा का माहौल बना. पुलिस ने बताया कि जैसे ही सर्वे का काम शुरू हुआ, अचानक बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और नारेबाजी करते हुए पथराव किया. इसके बाद हिंसा और आगजनी की घटनाएं घटीं.
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
जिला प्रशासन ने इलाके में स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है. मुरादाबाद रेंज के 30 थानों की पुलिस को संभल में तैनात किया गया है, जबकि पूरे जिले में इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है, ताकि अफवाहों पर काबू पाया जा सके. हिंसा के कारण 25 नवंबर को संभल में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई.
आगे की कार्रवाई
अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा कई अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. हिंसा के बाद, जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों की एंट्री पर 1 दिसंबर तक बैन लगा दिया है. भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हिंसा के विरोध में बयान दिया है कि वह मृतकों के परिजनों से मिलने संभल जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोली चलाई, जिससे कई लोगों की जानें गईं.
- Log in to post comments
Sambhal: संभल हिंसा में SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे सोहेल पर केस दर्ज, एक्शन में UP Police के 30 थाने