डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेस के संभल में कोल्ड स्टोरेज के गिरने के हादसे ने लोगों को दिल दहला दिया है. इस हादसे में अब तक 8 लोगों के मरने के पुष्टि हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक 11 मजदूरों को इस हादसे में दबे मलबे के बाद निकाला भी गया है लेकिन अभी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावनाएं हैं जिसके चलते राहत बचाव का कार्य जारी है. पुलिस ने इस हादसे को लेकर कोल्ड स्टोरेज के मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे इस हादसे की वजहों को लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस ने अपनी कई टीमें दौड़ा दी हैं.
अभी तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 8 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी भी कुछ लोग लापता हैं। बचाव अभियान अभी भी लगातार चल रहा है: DIG शलभ माथुर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश https://t.co/9tt1RCzlnJ pic.twitter.com/uB0PoFUhQE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2023
रिश्वत नहीं मिली तो मीट विक्रेताओं के चेहरे पर किया पेशाब, दिल्ली पुलिस के 3 जवान सस्पेंड
हादसे के जिम्मेदारों पर एक्शन लेगी पुलिस
इस हादसे को लेकर पुलिस की तरफ से डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 8 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया है कि NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं. NDRF और SDRF की दूसरी टीमें भी जल्द आ आएंगी. डीआईजी ने कहा है कि उनकी कोशिश इसको जल्द से जल्द खत्म करने की है.
इस मामले में एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि यहां के मालिक, 2 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और चार लोगों को हिरासत में लेक उनसे पूछताछ की जा रही है. हमने 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा है कि बिल्डिंग के गिरने का असल कारण मलबा हटने के बाद पता चल पाएगा.
मुआवजे का किया गया ऐलान
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक मजदूरों के परिजनों को 2 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. पुलिस और प्रशासन इस हादसे की वजहों का पता लगाने में जुटा हुआ है. जानकारीके मुताबिक गिरा हुआ चेंबर 6 महीने पहले ही बना था.
H3N2 वायरस के बढ़ रहे केस, DDMA ने बुलाई बैठक, क्या कर रहे हैं दूसरे राज्य, जानिए सबकुछ
जानकारी के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज में करीब 1000 आलू की बोरियां दबी हैं साथ ही मलबे में कई ट्रॉलियां लदी है. जानकारी यह भी है कि लंबे फीट लंबी छत में क्षमतासे ज्यादा आलू भर दिए गए थे जिसके वजन से इतना बड़ा हादसा हो गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संभल में कोल्ड स्टोरेज ढहने से अब तक गई 8 की जान, अभी भी मलबे में फंसे हैं कई लोग