उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले के जूनावई थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता की दिन दहाड़े हत्या की घटना से हड़कंप मच गया है. बीजेपी (BJP) नेता गुलफाम सिंह यादव दफ्तरा गांव अपने घर में बैठे हुए थे, तभी 3 बाइक सवार आए और गले पर जहरीला इंजेक्शन लगाकर भाग गए. आनन फानन में बीजेपी नेता को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि गुलफाम सिंह इलाके में 3 दशक से ज्यादा वक्त से सक्रिय थे और पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले का संज्ञान लिया गया है और पुलिस कार्रवाई कर रही है.
3 दशक से परिवार रहा है राजनीति में सक्रिय
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, गुलफाम सिंह यादव (60) और उनका पूरा परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है. उनकी पत्नी 3 बार से गांव की प्रधान चुनी गई हैं. उनके बेटे को ब्लॉक प्रमुख चुना गया है. 2024 में खुद उन्होंने भी उपचुनाव में किस्मत आजमाई थी. वह पिछले 3 दशक से इलाके में बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. इसके अलावा, आरएसएस और संगठन स्तर पर भी उन्होंने कई जिम्मेदारियां निभाई थीं. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आरएसएस के जिला कार्यवाह, भाजपा के महामंत्री पद पर जिम्मेदारी निभा चुके थे. उनकी हत्या ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया है.
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने पति के सामने कर डाली शारीरिक संबंध बनाने की जिद, दंपति ने उतरवाए कपड़े और कर डाला ये कांड
आपसी रंजिश का हो सकता है मामला
बीजेपी नेता क्षेत्र में 3 दशक से सक्रिय थे और इसलिए यह आपसी रंजिश का मामला भी हो सकता है. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने गोली लगने की आशंका को देखते हुए पास के अस्पताल में लेकर गए जहां से उन्हें अलीगढ़ ले जाने के लिए कहा गया. हालांकि, अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है. परिवार के लोगों का भी बयान लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर भी बीजेपी समर्थक और नेता मृतक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'तुम्हारे बाप का राज है क्या' Bihar में भी 'होली-मुस्लिम' विवाद की एंट्री पर भड़के Tejashwi Yadav, देखें Video
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव
Sambhal News: संभल में होली से पहले बड़ा बवाल, BJP नेता को रास्ते में जहरीला इंजेक्शन लगाकर किया मर्डर