डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक लालची और हैवान पति की करतूत सामने आई है इसने अपनी पत्नी को बेतरतीब तरीके से पीटा औऱ उसका गला दबाया. जब महिला बुरी तरह घायल हो गई तो शख्स ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर चोटों का कारण एक्सीडेंट को बताया है. जब इस बात की जांच महिला के परिवार ने की तो महिला के पति की करतूतों का पता चला तो उस शख्स की परिजन ने जमकर पिटाई कर दी और शख्स पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. 

दरअसल, सहारनपुर में कैलाशपुर का रहने वाला एक शख्स रात के वक्तएक महिला को घायल अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और उसने बताया कि महिला का एक्सीडेंट हा गया है.  उसकी स्थिति ऐसी थी कि वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी. शख्स का नाम सलीम बताया गया. डॉक्टरों ने इस दौरान महिला का इलाज करना शुरू कर दिया लेकिन बाद की कहानी से सभी हैरान हैं क्योंकि जब सलीम की पत्नी के घरवालों को इस बात का पता चला तो सलीम का भेद खुल गया. 

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आया मौत का तूफान, वीडियो बनाते टूरिस्ट बर्फ में दबे, अब तक 2 की मौत

जब महिला के एक्सीडेंट की खबर मिली तो उसके घऱवाले अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां सलीम को एक्सीडेंट में जरा भी चोट न आई देख उन्हें शक हुआ. इसको लेकर जब सवाल पूछे गए तो यह बात सुनकर पीड़िता रोने लगी और घरवालों को बताया कि उसका ये हाल किसी एक्सीडेंट में नहीं बल्कि उसके पति ने किया है. उसने बताया कि पति ने उसका मुंह बांधकर उसे बुरी तरह पीटा है जिसके चलते वह अस्पताल पहुंच गई. 

महिला के परिजन और मां अपने दामाद की करतूत सुनकर आग बबूला हो गए और अस्पताल में मौजूद महिला के पति सलीम की जमकर पिटाई कर दी. महिला के भाईयों ने उसे जमीन पर गिराकर बेल्टों से पीटा. इस दौरान किसी ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने सलीम समेत पिटाई करने वालों को भी हिरासत में ले लिया और इस दौरान ही सलीम की सारी काली करतूत सामने आईं. 

यह भी पढ़ें- चोर ने अदालत में ही कर दी चोरी, सबूत के लिए रखे लाखों रुपये लेकर हुआ फरार

वहीं पीड़िता की महिला की मां जरीफा ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद उन्हें पता चला कि उनका दामाद शराब और जुए का आदी है. वो कोई काम भी नहीं करता. आए दिन अपनी पत्नी से पैसों की डिमांग करता है. पैसे ना मिलने पर वो अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है और इसके चलते उनकी बेटी की जिंदगी को सलीम ने बर्बाद कर रखा है. उन्होने बताया कि सलीम ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बुरी तरह पीटा और इसके चलते उसे अस्पताल लाना पड़ा. पुलिस ने सलीम को पूरी घटना सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
up saharanpur woman brutally thrashed by husband treatment in hospital man arrested
Short Title
मुंह में कपड़ा ठूंसा और बांधक की पत्नी की पिटाई, एक्सीडेंट बताकर अस्पताल में करव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up saharanpur woman brutally thrashed by husband treatment in hospital man arrested
Date updated
Date published
Home Title

मुंह में कपड़ा ठूंसा और बांधकर की पत्नी की पिटाई, एक्सीडेंट बताकर अस्पताल में करवा दिया भर्ती