Saharanpur dowry case: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दहेज के लालची लोगों का ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है कि सभी मामले को सुनकर हैरान हैं. यहां एक 30 साल की महिला को उसके ससुराल वालों ने एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला के खिलाफ ऐसा षड्यंत्र रचा गया. इस मामले में सहारनपुर कोर्ट में आवेदन दायर किया. कोर्ट ने यूपी पुलिस को महिला के ससुराल वालों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया. अदालत के निर्देश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया. सहारनपुर एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि हमने संबंधित दहेज धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़ित महिला सहारनपुर की रहने वाली है.
'शादी पर खर्च हुए 45 लाख'
पुलिस के मुताबिक, घटना मई 2024 की है. इस घटना को महिला के ससुराल हरिद्वार में अंजाम दिया गया था. महिला के पिता ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2023 में की थी. शादी में करीब 45 लाख रुपये खर्च हुए थे. इसके बाद भी ससुराल वालों की तरफ से 10 लाख रुपये नकद और एसयूवी की मांग की गई. पिता ने कोर्ट में बताया कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने शादी के बाद से ही परेशान करना शुरू दिया था. अपने बेटे की वो दूसरी शादी कराना चाहते थे. तीन महीनों तक मेरी बेटी हमारे साथ रही. इसके बाद गांव की पंचायत के बीच में पड़ने के बाद बेटी को ससुराल भेज दिया. ससुराल जाने के बाद उसके साथ वहां फिर से शारीरिक और मानसिक हिंसा होने लगी.
यह भी पढ़ें - UP: नए साल पर सहारनपुर को मिला एक्सप्रेसवे का तोहफा, बागपत-शामली समेत पूरे वेस्ट यूपी की बदल जाएगी किस्मत
जबरन लगाया एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन
पीड़िता के पिता ने पुलिस शिकायत में बताया कि मई 2024 में उसके ससुराल वालों ने उसे जबरन एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद पीड़िता की तबीयत बिगडने लगी. मेडिकल जांच में पीड़िता में एचआईवी पॉजिटिव आई. पति एचआईवी नेगेटिव रहा. पिता ने हारकर पुलिस में मामला दर्ज कराया. हालांकि, पुलिस उनका केस दर्ज नहीं कर रही थी. पिता ने बाद में अदालत का दरवाजा खटखटाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर.
हद है! दहेज के लालची ससुराल वालों ने बहू को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन, अब मामला दर्ज