डीएनए हिंदी: राजस्थान की राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर मजमा लगा है. जोरदार नारेबाजी के बीच छोटे से मंच पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहुंच गए हैं. मंच पर एक बड़ा सा बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है, 'वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन'. कांग्रेस पार्टी की ओर से रोके जाने के बावजूद सचिन पायलट इस अनशन पर बैठे हैं. इस बार उन्हें मनाने के लिए राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने अभी तक कोई कोशिश नहीं की है. सचिन पायलट ने भी अपने मंच पर सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई है. यानी दोनों ओर से संदेश साफ दिया जा रहा है. सचिन पायलट के समर्थक विधायकों ने खुलकर उनके साथ खड़े होने का ऐलान भी शुरू कर दिया है.
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आधिकारिक बयान जारी करके कहा है कि इस तरह के काम को 'पार्टी विरोधी गतिविधि' माना जाएगा. वहीं, राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सचिन पायलट का साथ देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने की ही तो मांग की जा रही है, इसमें किसी को कोई आपत्ति क्यों है?
यह भी पढ़ें- AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, शरद पवार की NCP और ममता की TMC को लगा बड़ा झटका
क्या है सचिन पायलट की मांग?
सचिन पायलट ने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि कांग्रेस नेताओं ने ही 2018 में वसुंधरा राजे सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. 2023 के चुनाव आने वाले हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई जांच नहीं करवाई गई. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बारे में सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें- गिरफ्तार होते ही पपलप्रीत ने बता दी अमृतपाल की 'लोकेशन', समझिए कहां फंस रहा है मामला
इसी को लेकर सचिन पायलट एक दिन के अनशन पर हैं. उनकी मांग है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जांच करवाई जाए ताकि जब कांग्रेस के नेता जनता के बीच दोबारा जाएं तो यह बता सकें कि जो वादे किए थे उन पर कार्रवाई भी की है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इशारों ही इशारों में बताया है कि वह अशोक गहलोत के साथ है और उन्हीं की अगुवाई में चुनाव भी लड़ेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस ने रोका फिर भी अनशन पर बैठे सचिन पायलट, पोस्टर पर सिर्फ एक गांधी की तस्वीर से संदेश