डीएनए हिंदी: भ्रष्टाचार व राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ‘जनसंघर्ष पदयात्रा’ शनिवार को भी जारी रही और लगभग 30 किलोमीटर दूरी तय की. यात्रा आज सुबह दूदू से शुरू हुई और विश्राम के लिए पालू गांव पहुंची. सचिन पायलट के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक हैं. यात्रा शाम को जयपुर जिले के नासनोदा गांव पहुंची.
पायलट की यह पदयात्रा फिर रविवार की सुबह फिर से शुरू होगी. कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को 125 किलोमीटर की अजमेर-जयपुर ‘जनसंघर्ष यात्रा’ शुरू की और इस यात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हैं. वहीं, पायलट ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों की हार बताया.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के इन 20 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी थी राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा', जानें कितनी सीटों पर मिली जीत
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत होने पर कर्नाटक की जनता, कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. भाजपा के असीमित एवं बेलगाम भ्रष्टाचार से त्रस्त कर्नाटक की जनता ने भाजपा के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों को नकार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है.’
ये भी पढ़ें- Karnataka 'नहीं भूला जेल का वो दिन, जब BJP की तरफ से मिला था ऑफर', पढ़ें कांग्रेस के 'चाणक्य' की पूरी कहानी
गहलोत सरकार के खिलाफ पायलट का मोर्चा
पायलट ने पांच दिन की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत गुरुवार को अजमेर से की. इसे राजस्थान में इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस यहां फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्मीद कर रही है. (इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rajasthan: गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट की पदयात्रा जारी, तीसरे दिन तय की 30KM की दूरी