बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटनाओं (Attacks On Hindus In Bangladesh) पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बयान जारी किया है. संघ ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाए जाने की घटना पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने देश की सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. संघ की ओर से जारी बयान में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय प्रभु की तत्काल रिहाई की भी मांग की गई है. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने के बाद से अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों को तोड़ने, हिंदुओं की दुकानें और संपत्ति जलाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पीड़ा का विषय'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया कि इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी अन्यायपूर्ण है और उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए. हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर पीड़ा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले किया जाना पीड़ादायी है. हिंदुओं की हत्या की जा रही है, उनकी संपत्ति लूटी जा रही है और अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी कड़े शब्दों में निदा करता है.'
यह भी पढ़ें: Bangladesh में थम नहीं रहा विवाद, चिन्मय प्रभु के सचिव के लापता होने से बवाल
मोहम्मद यूनुस सरकार पर संघ ने उठाए सवाल
संघ की ओर से जारी बयान में बांग्लादेश की सरकार से तत्काल कार्रवाई कर देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने का आग्रह किया गया है. संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बांग्लादेश की सरकार और सरकारी एजेंसियां मूकदर्शक बनी हुई हैं.
बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने भी चिंता जाहिर की है. यूके की संसद में भी हिंदुओं पर हमले का मुद्दा उठाया गया है. इससे पहले अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भी बांग्लादेश के हिंदुओं को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था.
यह भी पढ़ें: Bangladesh के हालात बद से बदतर करेगी हिंदुओं पर हमले पर Muhammad Yunus की चुप्पी!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बांग्लादेश के हालात पर RSS ने जारी किया बयान
Bangladesh के हालात पर RSS ने जताई चिंता, 'तुरंत रिहा हों चिन्मय प्रभु, हिंदुओं पर हमले बंद हों'