डीएनए हिंदी: हाल ही में कांग्रेस नेता लंदन गए थे. लंदन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से कर डाली थी. राहुल के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था. अब आरएसएस ने राहुल गांधी के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि वह इतनी बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं इसलिए उन्हें जिम्मेदारी से बोलना चाहिए. RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें हकीकत देखनी चाहिए और फिर बोलना चाहिए.
राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर दत्तात्रेय होसबले ने कहा, 'मेरी राय में इस पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है. वे अपने राजनीतिक एजेंडा के हिसाब से काम करते हैं. उनके पूर्वजों ने भी आरएसएस के खिलाफ कई बार कार्रवाई की लेकिन हर कोई आरएसएस की सच्चाई जानता है. विपक्ष के बड़े नेता होने के नाते उन्हें अपनी बातें और जिम्मेदारी से रखनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें- संसद में RRR को दी गई ऑस्कर की बधाई, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मोदी जी इसका भी क्रेडिट मत ले लेना
#WATCH | "He should express more responsibly and see the reality," says RSS General Secretary Dattatreya Hosabale on Congress MP Rahul Gandhi. pic.twitter.com/uEqpdxlMOT
— ANI (@ANI) March 14, 2023
क्या बोले थे राहुल गांधी?
लंदन के चैथम हाउस में लेक्चर देते समय राहुल गांधी ने कहा था, 'आरएसएस एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है. इसने मूल रूप से भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा र लिया है. आरएसएस को एक सीक्रेट सोसाइटी कहा जा सकता है जिसे मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बनाया गया था.' आपको बता दें कि राहुल गांधी पहले भी कई बार आरएसएस पर जोरदार हमले बोल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की पार्टी के नेता का ही हुआ अपहरण, गाड़ी में बैठाकर ले गए बदमाश
मुस्लिम ब्रदरहुड क्या है?
मुस्लिम ब्रदरहुड मिस्र का सबसे पुराना और बड़ा इस्लामिक संगठन है. साल 1928 में बनाए गए इस संगठन को इख्वान-अल-मुस्लिमीन के नाम से भी जाना जाता है. इस संगठन का मकसद देश को शरिया कानून से चलाना है. मुस्लिम ब्रदरहुड बनाने वाले हसन-अल-बन्ना ने एक हथियार बंद गुट का भी गठन किया था. यह गुट ब्रिटिश शासन के खिलाफ बमबारी जैसे काम करता था. मौजूदा समय में इस संगठन को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला माना जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना पर RSS ने राहुल गांधी को दी नसीहत, 'जिम्मेदारी से बोलें'