डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS Headquarter) के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कंट्रोल रूप में कॉल एक व्यक्ति ने आरएसएस के मुख्यालय को उड़ाने की धमकी दी. इसी के बाद पुलिस ने मुख्यालय का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है. वहीं पुलिस की एक टीम नंबर ट्रेस कर कॉल कर धमकी देने वाले का पता लगाने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, डीसीपी गोरख भोपरे ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने आरएसएस के नागपुर मुख्यालय को उड़ाने की धमकी दी है. इसी के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस ने बम जांच से लेकर निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही मुख्यालय के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया, जिसे कोई पक्षी भी पंख न मार सकें. हालांकि जांच में पुलिस ने को मुख्यालय के पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. वहीं पुलिस की एक टीम कॉल करने वाले का पता लगाने में जुटी है. आरोपी शख्स का नंबर ट्रेक किया जा रहा है. हालांकि अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं आरएसएस मुख्यालय के चारों और पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है.
आरएसएस के लखनऊ दफ्तर को उड़ाने की भी मिली थी धमकी
बता दें कि कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित आरएसएस के आॅफिस को उड़ाने की धमकी मिली थी. उस समय धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ग्रुप पर दी गई थी. इसमें पहले ग्रुप पर जोड़कर लखनऊ के 2 और कर्नाटक के 4 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ के बाद RSS के नागपुर मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा