दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दूसरा समन भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय की अपील के बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजते हुए 16 मार्च को पेश होने को कहा है. ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के अरविंद केजरीवाल को अब तक 8 समन भेजे हैं. इन समन को अवैध बताते हुए अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह ईडी के सवालों के जवाब देने को तैयार हैं.

ईडी के 8 समन के बावजूद पेश न होने पर इस एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी. इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने को कहा है. बता दें कि आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल दोनों जेल में हैं.


यह भी पढ़ें- 5 साल में पहली बार कश्मीर जा रहे PM मोदी, समझें क्या है प्लान


इससे पहले कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ ईडी की अपील पर AAP के मुखिया ने ट्वीट किया था, "ED और मोदी सरकार की ये सच्चाई है. कैसे लोगों को ED से परेशान करवा के बीजेपी में शामिल किया जाता है. ED की रेड करवा के पूछा जाता है - कहाँ जाओगे - बीजेपी या जेल? जो बीजेपी जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं. आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह अगर बीजेपी में शामिल हो जायें तो कल ही उन्हें बेल हो जाएगी. ऐसा नहीं कि इन तीनों ने कोई गुनाह किया है, बस उन्होंने बीजेपी में जाने से मना कर दिया. आज अगर मैं बीजेपी में चला जाऊँ तो मुझे भी ED के समन आना बंद हो जाएंगे."


यह भी पढ़ें- UP में 13,000 अवैध मदरसे, SIT की बढ़ी चिंता, सरकार से लगाई बैन की गुहार


बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ ईडी की यह नई शिकायत ED समन (नंबर 4 से 8) की तामील न होने पर दर्ज कराई गई थी. ये समन 14 जनवरी से 4 मार्च के बीच जारी किए गए थे. इससे पहले तीन समन पर पेश न होने के चलते केजरीवाल के खिलाफ ED ने जो शिकायत दर्ज कराई थी. उसमें भी कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने को कहा था.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Rouse Avenue Court gives second summon to delhi cm arvind kejriwal to be present on 16th march
Short Title
Rouse Avenue Court ने Arvind Kejriwal को फिर भेजा समन, 16 मार्च को भेजा समन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल
Caption

अरविंद केजरीवाल

Date updated
Date published
Home Title

केजरीवाल को कोर्ट ने फिर भेजा समन, 16 मार्च को पेश होने का आदेश

 

Word Count
446
Author Type
Author