डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोजगार मेला (Rojgar Mela) की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार (Central Government) में कुल 10 लाख नौकरियां देने की तैयारी है. आज के कार्यक्रम में कुल 75,000 लोगों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. रोजगार मेले की शुरुआत सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी. इस अभियान का लक्ष्य है कि केंद्र सरकार में खाली सभी पदों को 18 महीने के अंदर भर दिया जाए. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने इसी साल जून महीने में खाली पदों को भरने के निर्देश दिए थे. केंद्र सरकार की इस योजना पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का कहना है कि पीएम मोदी नौकरी देने के मामले में नीतीश कुमार की नकल कर रहे हैं.
इसी साल भारतीय सेना में भर्तियों के लिए अग्निवीर योजना लॉन्च की गई थी. इस योजना के तहत सिर्फ़ चार साल की नौकरी के मामले पर जोरदार प्रदर्शन हुए. केंद्र सरकार नौकरियों के मुद्दे पर बुरी तरह घिर गई थी. उसी समय पीएम मोदी ने वादा किया था कि केंद्र सरकार में खाली लगभग 10 लाख पदों को भरा जाएगा. अब इसी के तहत कुल 75 हजार पदों के लिए आज नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- गुजरात सरकार का दिवाली गिफ्ट! 27 अक्टूबर तक पुलिस नहीं काटेगी चालान
9 लाख के करीब पद थे खाली
पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिए थे कि वे खाली पदों को भरने की तैयारी करें. रोजगार मेले के तहत दी जाने वाली नौकरियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में दी जाएंगी. ये कर्मचारी ग्रुप ए, ग्रुप बी (गजटेड), ग्रुप बी (नॉन गजटेड) और ग्रुप सी की नौकरियों में नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा, केंद्रीय सशस्त्र बल, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, इनकम टैक्स इन्सपेक्टर और रेलवे एमटीएस जैसे पदों पर भी नौकरियां दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का पुलिसकर्मियों को दिवाली गिफ्ट, 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने का किया ऐलान
कार्मिक प्रशिक्षण विभाग के मुताबिक, बीते आठ सालों में 7.22 लाख नौकरियां दी गईं. इसके बावजूद, 1 मार्च 2020 को केंद्र सरकार में 8.72 लाख पद खाली थे. केंद्र सरकार के मुताबिक, साल 2020-21 में कुल 78,264 नौकरियां दी गई थीं. रोजगार मेले के लॉन्च के मौके पर कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग राज्यों से जुड़ेंगे. इसके अलावा, जिन क्षेत्रों के युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, वहां के सांसद भी युवाओं के बीच रहेंगे.
तेजस्वी बोले- नीतीश कुमार की नकल कर रहे पीएम मोदी
रोजगार मेले की शुरुआत पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा है, 'हम कहते रहे हैं कि बिहार मॉडल का पालन देश की अन्य सरकारें करेंगी. मुझे पता चला है कि केंद्र 75,000 युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर बांटने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल कर रहे हैं जो बड़ी संख्या में सफल उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर बांट रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- BJP ने मौजूदा मंत्री की जगह चाय वाले को दे दिया टिकट, जलवे के साथ भरा पर्चा
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'बिहार की आबादी 13 करोड़ है और हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा देंगे. दूसरी तरफ देश की आबादी 125 करोड़ से ज्यादा है लेकिन केंद्र 75,000 युवाओं को रोजगार दे रही है, यह देश के लोगों के साथ धोखा है. मैं बीजेपी नेताओं से कहना चाहता हूं कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के हर साल दिए गए 2 करोड़ नौकरियों के वादे पर प्रतिक्रिया दें. उस वादे की स्थिति क्या है? हम बिहार के युवाओं को 20 लाख रोजगार देने के अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोजगार मेला: पीएम मोदी का 'धनतेरस गिफ्ट', 75 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र