बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से इसपर एक हद तक नियंत्रण लगा है. वहीं सालों पहले घुसपैठ करके भारत में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर पुलिस की एक्शन भी देखने को मिलती है. एक बार फिर से ऐसा ही एक्शन लिया गया है. 10 साल से ज्यादा समय से भारत में रह रहे रोहिंग्या घुसपैठियों के ऊपर शिकंजा कसा गया है.

म्यांमार का रहने वाला है ये शख्स
दरअसल पकड़ा गया ये रोहिंग्या शख़्स मूल रूप से म्यांमार का रहने वाला है. इसका नाम मुजम्मिल मोहम्मद अमीन खान है. इसकी उम्र 43 साल है. वो बांग्लादेश के रास्ते छिपकर भारत में दाखिल हुआ था. फिर यहां के लोगों के बीच रहने लगा. यहां पर वो अपना कारोबार भी करने लगा, साथ ही अच्छा-खासा पैसा भी कमाया, जमीन खरीदी, उसपर घर बनाया और मौज से रहने लगा. ये मामला महाराष्ट्र के पुणे का है.

कैसे खुला राज?
दरअसल महाराष्ट्र के पुणे में मौजूद देहू सड़क छावनी क्षेत्र में 4 रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए लोगों में दो आदमी और उनकी बीवी शामिल थी. जांच में मालूम हुआ कि इनमें से एक शख्स मुजम्मिल 10 साल से भी ज्यादा समय से भारत में रह रहा था.

2 बीवी और फर्जी दस्तावेजों के साथ काट रहा था मौज
पूछताछ में पता चला कि मुजम्मिल की दो पत्नियां हैं. उसने म्यांमार में ही एक इस्लामी संगठन से जुड़कर मौलाना बनने की पढ़ाई की थी. उसके और उसके परिवार के नाम से भारतीय पहचानपत्र भी बरामद किए गए हैं. वो पुणे में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहा था. उसने एक और शादी कर रखी थी जिससे उसे एक बेटा भी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
rohingya family enter india through Bangladesh border builds house in pune obtains indian identity using fake documents
Short Title
बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुआ ये रोहिंग्या मौलाना, 2 बीवी और फर्जी दस्तावेजों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुआ ये रोहिंग्या मौलाना, 2 बीवी और फर्जी दस्तावेजों के साथ काटता रहा मौज, अब हुआ गिरफ्तार

Word Count
326
Author Type
Author