लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'परिवर्तन पत्र' जारी किया. इसमें पार्टी की ओर से 24 वचन दिए गए हैं. तेजस्वी यादव ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि केंद्र में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) की सरकार बनने पर देशभर में एक करोड़ नौकरी देने का काम करेंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर गरीब परिवार की बहनों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. आइए जानते हैं कि RJD ने क्या वादे किए हैं. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर दिल्ली में उनके गठबंधन की सरकार बनती है तो देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी दी जाएगी. यह कैसे होगा यह बड़ा सवाल है लेकिन यही सवाल तब भी था जब बिहार में नौकरी देने की हमने बात कही थी. उस वक्त भी कहा गया था कि पैसा कहां से आयेगा. सरकार आएगी तो 15 अगस्त से हमलोग नौकरी देना शुरू करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार अग्निवीर योजना को बंद करेगी. पहले जैसी बहाली होती थी वही लागू करेंगे. ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर पारा मिलिट्री फ़ोर्स को शहीद का दर्जा देंगे.


यह भी पढ़ें: 'इधर-उधर की बात ही करेंगे' PM Modi के तंज पर तेजस्वी यादव का पलटवार


RJD के 'परिवर्तन पत्र' में क्या है?

 RJD ने अपने घोषणा पत्र नाम 'परिवर्तन पत्र' दिया है. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने दो करोड़ नौकरी का वादा किया था. तेजस्वी ने कहा कि देश में आने वाले 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे. हमारी सरकार बनेगी तो बिहार में अलग से विशेष पैकेज देंगे. एक लाख साठ हजार करोड़ का पैकेज देंगे. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चार हजार करोड़ रुपये देंगे. उन्होंने कहा कि दस फसल को एमएसपी दिलाएंगे. स्वामीनाथन रिपोर्ट को देश भर में लागू किया जाएगा. बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पूर्णिया गोपालगंज, भागलपुर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर में नए एयरपोर्ट का निर्माण होगा.


यह भी पढ़ें: 'मुगलिया है इनकी सोच' तेजस्वी यादव के नवरात्र में, राहुल गांधी के सावन में नॉनवेज खाने पर मचा हंगामा 


 

राज्य में 200 यूनिट फ्री बिजली

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के वादा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. इसके अलावा हमारी सरकार 10 फसलों पर एमएसपी दिलाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो 15 अगस्त को आपको बेरोज़गारी के चंगुल से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी. रक्षाबंधन पर हम अपनी गरीबी से जूझ रही बहनों को 1 लाख रुपये की मदद देंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rjd released manifesto for lok sabha elections 2024 Tejashwi Yadav promises 1 crore jobs 500 rs cylinder
Short Title
Lok Sabha Elections: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने की वादों की बौछार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RJD Manifesto
Caption

RJD Manifesto

Date updated
Date published
Home Title

Lok Sabha Elections: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने की वादों की बौछार

Word Count
494
Author Type
Author