डीएनए हिंदी: लालू यादव की खराब सेहत को देखते हुए परिवार उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लेकर आ रहा है. आरजेडी नेता को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया जाएगा. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार भी उनसे मिलने पहुंचे थे और अब राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि पूर्व सीएम के इलाज का पूरा खर्च बिहार सरकार ही उठाएगी. लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि परिवार जरूरत हुई तो उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर भी लेकर जा सकता है.
Nitish Kumar ने अस्पताल जाकर लिया हालचाल
लालू यादव के अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रदेश की राजनीति के कई नेता उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंच चुके हैं. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार भी लालू से मिलने पहुंचे थे.
लालू यादव के बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का कहना है कि अगर तबीयत बिगड़ती है और ज़रूरत पड़ती है तो लालू यादव को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा. फिलहाल परिवार उन्हें दिल्ली लेकर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav का ये हाल देख नहीं पाएंगे आप, अस्पताल की तस्वीरें वायरल
PM Modi ने भी लिया तबीयत का हाल
राजनैतिक मतभेदों से अलग सभी दलों के राजनेता लालू यादव की सेहत के बारे में जानने के लिए परिवार को फोन कर चुके हैं. तेजस्वी ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर सेहत के बारे में जानकारी ली थी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी लगातार परिवार के संपर्क में हैं.
बता दें कि हाल ही में सीढ़ियों से गिरने से लालू यादव का कंधा फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लालू प्रसाद यादव पहले से ही कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, गुर्दे की बीमारी, तनाव, थैलीसिमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, पैर की हड्डी में दिक्कत और आंखों की परेशानी के अलावा किडनी संबंधी भी कई दिक्कतें हैं.
यह भी पढ़ें- इन बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू यादव, आज एयर-एंबुलेंस से लाए जाएंगे दिल्ली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lalu Yadav की तबीयत बिगड़ी, एम्स में इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से लाया जाएगा दिल्ली