Bengaluru Suicide News: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है. उनकी तस्वीरें और सुसाइड नोट के शब्द लोगों को गहरे भावनात्मक असर में डाल रहे हैं. अब, पुरुष अधिकारों के लिए काम करने वाली एक्टिविस्ट बरखा त्रेहन ने इस घटना को लेकर चौंकाने वाली जानकारी दी है, जो आमतौर पर कम चर्चा में होती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं. मैं पिछले 10 वर्षों से इस मुद्दे पर काम कर रही हूं. अतुल सुभाष अकेले नहीं थे, ऐसे बहुत से पुरुष हैं, जिनकी मौत इस कारण हुई है. 

त्रेहन ने  आगे कहा कि अतुल सुभाष को जिस तरह से मजबूर किया गया. वह दर्शाता है कि सिस्टम में पक्षपात हो रहा है. सिर्फ महिलाओं की सुनवाई होती है, पुरुषों की कहीं सुनवाई नहीं होती. सुसाइड से पहले, अतुल ने 90 मिनट का एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था. वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान थे. उसका केस जौनपुर में चल रहा था, जहां उसकी ससुराल वाले रहते थे.

बरखा त्रेहन ने वीडियो के बारे में कहा कि उसने 1 घंटे से ज्यादा का वीडियो बनाया था, जिसमें उसका दर्द साफ नजर आ रहा है. उसकी आवाज में असहनीय दर्द था, और उसने अपने माता-पिता से जो कुछ भी कहा वह दिल दहला देने वाला था. सिस्टम ने उसे पूरी तरह से असफल कर दिया. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा, आजकल पुरुषों को इतना डराया जाता है कि वे चुपचाप सब कुछ सहते रहते हैं. अगर कोई पुरुष तनाव में है तो उसे और अधिक दबाव में डाल दिया जाता है. अतुल जैसे मामले में सिस्टम ने उसे ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया. 


ये भी पढ़ें- Bihar: BJP नेता को ही 'चूना' लगा गई उनकी नई नवेली दुल्हन, लाखों रुपये और गहने लेकर हुई फरार


बरखा त्रेहन ने यह भी बताया कि कई बार पुरुषों पर जानबूझकर फर्जी केस लगाए जाते हैं, जैसे कि 498 (आईपीसी की धारा), जिनकी वजह से उन्हें अत्याचार का सामना करना पड़ता है. त्रेहन ने आगे कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस तरह के केसों को लीगल टेररिज्म कह रहा है. तो सोचिए कि देश में पुरुषों की स्थिति क्या होगी. उन्हें रोजाना मानसिक और शारीरिक यातनाओं का सामना करना पड़ता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
revelations related Atul Subhash suicide shocked people the activist told real truth
Short Title
Atul Subhash के सुसाइड से जुड़े खुलासे ने लोगों को किया हैरान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atul Subhash
Date updated
Date published
Home Title

Atul Subhash के सुसाइड से जुड़े खुलासे ने लोगों को किया हैरान, एक्टिविस्ट ने बताया असल सच

Word Count
517
Author Type
Author
SNIPS Summary
Bengaluru News: अतुल सुभाष की ने लोगों को शोक में डाल दिया है. उनका लिखा हुआ सुसाइड नोट लोगों को गहरे भावनात्मक असर में डाल रहे हैं. बता दें कि इस घटना पर एक्टिविस्ट बरखा त्रेहन ने कुछ चौकाने वीले खुलासे किए हैं.