गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 26 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कोई दिक्कत न आए और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
गणतंत्र दिवस परेड़ की शुरुआत विजय चौक से सुबह 10:30 बजे होगी और लाल किले पर ये परेड खत्म होगी. परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक रोड और बहादुर शाह जफर रोड से होकर गुजरेगी, जो लाल किले पर समाप्त होगी. ऐसे में शनिवार को शाम पांच बजे से अगले दिन परेड समाप्त होने तक कर्तव्य पथ सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा.
इन रास्तों पर जानें से बचें
1. 25 जनवरी की शाम 5 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर कोई यातायात की अनुमति नहीं होगी.
2. 25 जनवरी को रात 10 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने तक कर्तव्य पथ की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.
3. ‘सी’-हेक्सागन-इंडिया गेट, 26 जनवरी को सुबह 09.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.
4. 26 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बी.एस.जेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड की आवाजाही के आधार पर केवल क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी.
शनिवार से ट्रैफिक नियंत्रण
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) डीके गुप्ता के मुताबिक, आज यानी शनिवार शाम 9 बजे से ट्रैफिक नियंत्रण उपाय शुरू हो जाएंगे. शहर की सीमाओं पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल आवश्यक वाहनों को ही जाने की इजाजत होगी. प्रतिबंध रविवार को गणतंत्र दिवस परेड के समापन तक लागू रहेंगे.
यह भी पढ़ें - Republic Day 2022: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? जानिए इससे जुड़ा इतिहास
दिल्ली मेट्रो के लिए एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कर्तव्य पथ पर जाने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 26 जनवरी को सुबह 3 बजे से शुरू होंगी. यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, ट्रेनें दिन के नियमित समय सारिणी का पालन करते हुए सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Republic Day Traffic advisory: गणतंत्र दिवस पर घर से बाहर निकल रहे हैं तो पहले देख लें दिल्ली-एनसीआर में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी