डीएनए हिंदी: देश के गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का आयोजन राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होता है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत विदेशी मेहमान और अन्य गणमान्य मौजूद रहेते हैं. ऐसे में बेहद सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. दिल्ली की सीमाओं पर दिल्ली पुलिस से लेकर लाल किला, इंडिया गेट और अन्य संवेदनशील जगहों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात हैं. कई रास्तों को बंद किया गया है. इसके अलावा, कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर सख्ती से चेकिंग की जा रही है. ऐसे में अगर आप आज घर से निकलने वाले हैं तो पूरी जानकारी लेकर ही निकलें. आइए सबसे पहले ट्रैफिक डायवर्जन जान लेते हैं.
गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10:30 बजे इंडिया गेट के पास मौजूद विजय चौक से शुरू होकर लाल किले की ओर जाएगी. कर्तव्य पथ, सी-हेस्कागन, सुभाष चंद्र बोस सर्कल, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से गुजरेगी. इसको ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी की शाम 6 बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा, रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड और कर्तव्य पथ भी आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा बदलता भारत, अग्निवीर, कामगार और महिला शक्ति दिखाएगी देश की ताकत
दिल्ली में भारी गाड़ियों की नो एंट्री
गणतंत्र दिवस के आयोजन को ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी की रात से ही दिल्ली में भारी गाड़ियों की एंट्री रोक दी गई है. 26 जनवरी को सुबह 10 बजे के बाद ही एंट्री मिलेगी. रिंग रोड से अंदर दिल्ली की ओर गाड़ियों को इजाजत नहीं होगी. इन रास्तों पर पास वाली गाड़ियां ही आ सकेंगी. स्थानीय लोगों के आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही नई दिल्ली क्षेत्र में एंट्री मिलेगी. सुबह 4 बजे से ही कई रास्ते आम जनता के लिए बंद हैं. ये रास्ते परेड खत्म होने के बाद ही खुलेंगे.
परेड देखने वाले लोग मेट्रो लेकर कर्तवय् पथ तक पहुंच सकते हैं. कर्तव्य पथ के पास दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन के स्टेशन उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में अगर आपको आमंत्रित किया गया है या आपने ई-टिकट खरीदी है तो इन दोनों मेट्रो स्टेशन पर आप बिना कोई पैसा खर्च किए ही बाहर निकल सकते हैं. इसके लिए आपको अपना टिकट या एडमिट कार्ड या आमंत्रण कार्ड दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें- भूल कर भी न लगाएं अपनी गाड़ी पर तिरंगा नहीं तो हो सकता है नुकसान, जानें क्या है नियम
सुरक्षा व्यवस्था है जबरदस्त
इस साल गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए 60 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे. एंट्री के लिए QR कोड लगाए गए हैं. पास या टिकट ले चुके लोगों को ही परेड देखने के लिए एंट्री मिलेगी. परेड के दौरान 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इनके अलावा, खूफिया एजेंसियों के एजेंट और NSG की टीम भी अलर्ट रहेगी. राजधानी दिल्ली में 27 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा चुके हैं. परेड स्थल के आसपास 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन लागू, मेट्रो की सवारी फ्री