इस बार 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय रक्षा क्षेत्र की ताकत और तकनीकी उन्नति का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा. पहली बार, सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय और स्वदेशी पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम को परेड में शामिल किया जाएगा, जो भारतीय सेना की स्वदेशी प्रणालियों पर फोकस करेगा.

दुश्मन के ठिकानों को पर सटीक निशाना 
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार प्रदर्शित होने वाली प्रलय मिसाइल को सतह से सतह पर मार करने की क्षमता प्रदान की गई है. यह मिसाइल 500 किलोमीटर तक के दायरे में दुश्मन के ठिकानों को नष्ट करने में सक्षम है और इसे विशेष रूप से भारत-चीन सीमा पर तैनात किया गया है. इस मिसाइल का उद्देश्य पारंपरिक हमलों के जरिए दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाना है.

स्वदेशी सफलता की मिसाल
पिनाका रॉकेट सिस्टम का विकास भी भारतीय रक्षा क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि है. यह मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर कई बार सेना की ताकत को बढ़ा चुका है. इस रॉकेट सिस्टम की रेंज को और बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं, जिसमें 75 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर तक की दूरी को कवर करने की कोशिशें की जा रही हैं. गौरतलब है कि,  हाल ही में आर्मेनिया को पिनाका रॉकेट सिस्टम की आपूर्ति भी की गई है. 


ये भी पढ़ें: US: शपथ लेते ही पुराने तेवर में दिखे Donald Trump, जानिए उनके उद्घाटन भाषण की 5 बातें जो पूरी दुनिया पर डाल सकती हैं असर


इंडोनेशियाई सैनिकों की मार्चिंग टुकड़ी
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो होंगे. उनके सम्मान में, इंडोनेशिया की 160 सदस्यीय सैनिकों की टुकड़ी और 190 सदस्यीय बैंड टुकड़ी भी परेड में शामिल होगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
republic day parade will feature the pralay missile for the first time on kartvyapath with p rocket system as a key highlight defence technology indian army airforce
Short Title
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार प्रलय मिसाइल का दिखेगा पराक्रम, पिनाका भी रहेगा आ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pralay Missile
Caption

Pralay Missile

Date updated
Date published
Home Title

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार प्रलय मिसाइल का दिखेगा पराक्रम, पिनाका भी रहेगा आकर्षण का केंद्र, जानें और क्या है खास
 

Word Count
305
Author Type
Author