गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर दुनिया ने भारत की ताकत और सांस्कृतिक विरासत की झांकी देखी है. कर्तव्य पथ पर अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम भी देखा. जमीन से लेकर आसमान तक भारतीय सेना की ताकत देखने को मिली. आसमान में अपाचे, सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमानों का करतब दिखा, तो जमीन पर बीएसएफ का ऊंट दस्ता, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम की झांकी दुनिया ने देखी.
आसमान में दिखा वायु सेना का पराक्रम
कर्तव्य पथ के ऊपर अमृत फॉर्मेशन में 8 जगुआर, वज्रांग फॉर्मशन में 6 राफेल, त्रिशुल फॉर्मेशन में 3 सुखोई-30 आसमान में दुनिया में भारत की ताकत का प्रदर्शन किया. भारतीय वायु सेना की ताकत में लगातार इजाफा हो रहा है और गणतंत्र दिवस की परेड में भी इसकी झलक देखने को मिली है. भारतीय सेना के पराक्रम और कौशल कोदुनिया भर से जुटी दिग्गज हस्तियों ने भी खूब सराहा.
Watch the Rafale Soar! 💪✨
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2025
The majestic #Rafale Jet lit up the #RepublicDay Parade with its power-packed display of agility and strength. With cutting-edge technology and unmatched precision, this beast is a game-changer in India’s defense arsenal#RepublicDay2025… pic.twitter.com/SN1uzNzcVH
यह भी पढ़ें: Google ने डूडल के जरिए भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, वन्यजीवों की परेड में छिपा खास संदेश
थल सेना की ताकत ने भी किया चकित
गणतंत्र दिवस की परेड में ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम, बीएम-21 अग्निबाण, 122 मिमी मल्टीपल बैरल रॉकेट लॉन्चर, आकाश हथियार प्रणाली को शामिल किया गया था. इन सभी टैंक और हथियारों की मारक क्षमता बेजोड़ है. इसके अलावा, बीएसएफ, भारतीय तटरक्षक दस, सीमा सुरक्षा बल समेत दूसरे सुरक्षा दस्तों की झांकी भी शामिल की गई थी.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की ताकत और विरासत, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा
#RepublicDay🇮🇳: BrahMos missile, Pinaka multi-launcher rocket system, BM-21 Agnibaan, a 122 mm Multiple Barrel Rocket Launcher, Akash Weapon System being displayed during 76th #RepublicDay🇮🇳 Parade on Kartavya Path, in Delhi
— ANI (@ANI) January 26, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/FFvAl9l1MR
कर्तव्य पथ पर द डेयरडेविल्स की टीम ने मोटरसाइकिल के साथ हैरतकअंगेज प्रदर्शन किया है. इसमें ट्रेंड बाइक राइडर्स ने प्रदर्शन किया और द डेयरडेविल्स ने दो विश्व रिकॉर्ड भी बनाए. सिग्नल कोर की बाइक राइडर डिस्पले टीम ने सीढियों के साथ बाइक पर हैरतअंगेज स्टंट किया, जिस देख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी तालियां बजाईं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Republic Day 2025: राफेल, अपाचे, डोनियर... जमीन से लेकर आसमान तक दुनिया ने देखी भारतीय सेना की ताकत