भारत के 76वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) की बधाई और धूम पूरी दुनिया में नजर आ रही है. दुनिया भर की दिग्गज हस्तियों ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. गूगल (Google) ने भी एक विशेष डूडल बनाकर भारतीयों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. इसमें भारत की वन्यजीव विविधता और एकता नजर आ रही है. गूगल के डूडल में लद्दाखी पोशाक में एक हिम तेंदुआ है. वहीं भारत के एक पारंपरिक वाद्य यंत्र को पकड़े धोती-कुर्ता पहना बाघ भी नजर आ रहा है. यह भारत की सांस्कृतिक और विविधता को दिखाता है.

वन्यजीवों की परेड में दिख रहा मिनी भारत 
गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने इस बार भी एक खास डूडल बनाकर देशवासियों को बधाई दी है. इस डूडल में लद्दाखी पोशाक पहने हिम तेंदुआ है. धोती-कुर्ता में बाघ है, तो छड़ी पकड़े हुए पारंपरिक पोशाक पहने एक मृग है. उड़ता हुआ मोर और कुछ अन्य वन्यजीव हैं. ये सभी अलग-अलग भारतीय पोशाक, वाद्य यंत्रों के साथ नजर आ रहे हैं. वन्यजीवों की इस परेड में भारत की सांस्कृतिक, कला और जैव विविधता की झलक दिख रही है. साथ ही, ये जीव भारत के अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं.  


यह भी पढ़ें: Justice Jagdish Singh Khehar को पद्म विभूषण, तीन तलाक, केरल लव जिहास समेत इन मामलों में दिए ऐतिहासिक फैसले   


इस बार गणतंत्र दिवस की थीम ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास' है. गूगल की ओर से दिए गए शुभकामना संदेश में कहा गया है कि यह ‘डूडल' भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के जश्न को समर्पित है. समस्त भारतवासियों के लिए यह दिन राष्ट्रीय गौरव और एकता का अवसर है. इस कलाकृति को पुणे के कलाकार रोहन दाहोत्रे ने बनाया है. इस बार गणतंत्र दिवस पर राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के साथ अलग-अलग मंत्रालयों की झांकी में भी भारत की सामाजिक विविधता नजर आएगी. 


यह भी पढ़ें: Republic Day 2025: देश का 76वं गणतंत्र दिवस आज! कर्तव्य पथ पर दिखेगी भारत की ताकत और विरासत, जानें परेड का समय


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Republic Day 2025 Google Celebrates India s 76th Republic Day With Wildlife Themed Doodle
Short Title
Google ने डूडल के जरिए भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, वन्यजीवों की परेड में छि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Doodle Republic Day
Caption

गूगल ने डूडल के जरिए दी गणतंत्र दिवस की बधाई

Date updated
Date published
Home Title

Google ने डूडल के जरिए भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, वन्यजीवों की परेड में छिपा खास संदेश
 

Word Count
362
Author Type
Author