देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधनी दिल्ली में परेड का आयोजन होगा. ऐसे में गणतंत्र दिवस की परेड को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कर्तव्य पथ पर सुरक्षा के लिए 15 हजार जवान तैनात किए गए है. सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर कैमरे लगाए गए हैं और उनसे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रहा है.
क्या है परेड की टाइमिंग
गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी. ये समारोह सुबह 9:30 बजे इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर होगा. परेड को देखते हुए राजधानी के चौक चौराहों पर पुलिस ने सुरक्षा और बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी जारी कर लोगों को कुछ रास्तों से बचने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें-Weather Updates: Delhi में हो रही सर्दी की विदाई या बढ़ने वाली है ठंड? जानें गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम
पुलिस ने परामर्श जारी कर कहा है कि सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड वाले रास्तों से बचने के लिए कहा है. आपको बता दें कि तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड से कर्तव्य पथ पर किसी भी गाड़ी को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी, जब तक कि गणतंत्र दिवस समारोह खत्म न हो जाए. परेड के गुजरन के बाद ही ट्रफिक को निकलने दिया जाएगा.
आज दिखेगी भारत की ताकत
इस साल गणतंत्र दिवस पर भारत फिर से दुनिया को अपनी ताकत दिखाने वाला है. आज 26 जनवरी को होने वाली परेड में नारी शक्ति के साथ प्रलय मिसाइल शामिल है. इसके साथ ही टी-90 भीष्म टैंक, सारथ, शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम 10 मीटर, नाग मिसाइल सिस्टम,आदि भी इस परेड का हिस्सा होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Republic Day 2025: देश का 76वं गणतंत्र दिवस आज! कर्तव्य पथ पर दिखेगी भारत की ताकत और विरासत, जानें परेड का समय