डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आजादी के लिए लंबे संघर्ष के बाद भारत ने आजाद भारत में अपना संविधान लागू किया. भारत का संविधान किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है. साल 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद इस वर्ष हम सभी अपने गणतंत्र का अमृत वर्ष मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों, संविधानविदों और विशेषज्ञों के अनुसार, हमने देश में संविधान लागू किया, जो पिछले 74 वर्षों से जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र या अन्य सभी बाधाओं को दूर करके समय की कसौटी पर खरा उतरा है.
आवास पर फहराया तिरंगा
योगी आदित्यनाथ ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि दुनिया में आधुनिक लोकतंत्र के रूप में स्थापित कई अन्य देश, जो खुद को सबसे प्रगतिशील मानते हैं, उन्होंने लंबे समय तक लिंग भेदभाव के आधार पर महिलाओं को मतदान के अधिकार से वंचित रखा था. सभी पुरानी परंपराओं ने उन्हें समाज और राष्ट्र की मुख्यधारा से अलग कर दिया, लेकिन यह भारत के संविधान की महानता है कि भारत दुनिया का वह देश है जिसने संविधान को लागू करने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया कि देश के भीतर लिंग, जाति, धर्म, क्षेत्र के आधार पर किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाए. देश के प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का पूरा अधिकार है.
यह भी पढ़ें : अब अरविंद केजरीवाल ने भी दी राम मंदिर की बधाई, बोले 'रामराज्य से प्रेरित है दिल्ली सरकार'
अमर सेनानियों को याद करने का किया आह्वान
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह राष्ट्रीय पर्व हमारे अमर सेनानियों को याद करने के साथ-साथ हमें 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें : उज्जैन में ट्रैक्टर से तोड़ दी गई सरदार पटेल की प्रतिमा, जमकर हुआ हंगामा
विधान भवन में फहराया गया तिरंगा
75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधान भवन में तिरंगा फहराया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सुबह 10.05 बजे विधान भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े. भारतीय सेना और राज्य की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षा बलों ने परेड कर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सलामी दी. सुरक्षा बलों ने उत्कृष्ट हथियारों और उपकरणों के साथ-साथ अपने विशिष्ट बैंड का भी प्रदर्शन किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'हमारा संविधान भेदभाव नहीं करता' योगी आदित्यनाथ ने क्यों कही गणतंत्र दिवस पर ये बात