डीएनए हिंदीः गणत्रंण दिवस (Republic Day 2023) की परेड इस बार कुछ खास होने वाली है. पहली बार परेड में बीएसएफ ऊंट सवार दस्ते (BSF Camel Contingent) में महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है. इस बार सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ऊंट सवार टुकड़ी में महिला गार्ड भी दिखाई देंगी. खास तौर पर महिला प्रहरी (Mahila Praharis) के लिए शादी पोशाक तैयार कराई गई है. इस पोशाख को प्रसिद्ध डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने तैयार किया है.  

1976 से परेड का हिस्सा रही है BSF ऊंट टुकड़ी  
बता दें कि प्रसिद्ध बीएसएफ ऊंट टुकड़ी (BSF Camel Contingent) 1976 से गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा रही है. ऐसा पहली बार है जब इस टुकड़ी में महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है. उनके लिए तैयार वर्दी  देश के कई कीमती शिल्प रूपों का प्रतिनिधित्व करती है. इतनी ही नहीं इस वर्दी को देश के अलग-अलग हिस्सों में तैयार किया जाता है. इसके बाद इसे एक जगह पर असेंबल किया जाता है.  

शादी पोशाक में क्या है खास
बता दें कि महिला प्रहरियों की शाही पोशाक को 400 साल पुरानी डंका तकनीक में बनाया गया है. इतना ही नहीं इसमें खास तौर पर राजस्थान की संस्कृति को दिखाने की कोशिश की गई है. डिजाइन में आरआरजे जोधपुरी बंधगला को भी शामिल किया गया है. शाही पोशाक के कपड़े पर वाराणसी में हाथ से किए गए जरदोजी का काम भी शामिल है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Republic Day 2023 BSF First Ever Women Praharis in Famed BSF Camel Contingent
Short Title
गणतंत्र दिवस पर पहली बार BSF ऊंट सवार दस्ते का हिस्सा बनेंगी महिला प्रहरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महिला प्रहरियों के लिए शादी पोशाक तैयार की गई है.
Date updated
Date published
Home Title

गणतंत्र दिवस पर पहली बार BSF ऊंट सवार दस्ते का हिस्सा बनेंगी महिला प्रहरी, देखें कैसी होगी शाही पोशाक