डीएनए हिंदी: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बदमाशों ने धनतेरस के पहले आभूषण की एक दुकान पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. दिनदहाड़े दुकान में लूट करने पहुंचे बदमाशों ने 32 मिनट के अंदर 20 करोड़ की लूट की. घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस हेडक्वार्टर के करीब हुई इस बड़ी घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार सुबह देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में कीमती गहनों को धनतेरस पर बेचने के लिए सजाया जा रहा था. इस दौरान ग्राहक बनकर अंदर घुसे बदमाशों ने गन पॉइंट के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इतना ही नहीं बल्कि सभी के हाथ प्लास्टिक और रस्सी से बांध दिए. 

ये भी पढ़ें- गाजा पर हर दिन 4 घंटे अटैक नहीं करेगा इजरायल, नेतन्याहू को क्यों लेना पड़ा ये फैसला  

अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

रिलायंस ज्वैलरी स्टोर के मैनेजर सौरभ अग्रवाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने सुबह करीब 10:20 पर स्टोर खोला. कुछ देर में ही करीब चार बदमाश अंदर आ गए और चार पहले से ही वहां ग्राहक बनकर मौजूद थे. स्टोर में मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाशों ने हथियार दिखाकर सभी को बंधक बना लिया. कर्मचारियों की पिटाई की और उन्हें गहने निकालकर बैग में भरने के लिए कहा. बदमाशों ने करीब 32 मिनट में 20 करोड़ के गहने लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद स्टोर में मौजूद ग्राहकों और अन्य कर्मचारियों का हाथ पीछे बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद सभी कार से फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें: भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, पाकिस्तान में लश्कर कमांडर अकरम गाजी की हत्या

घटना का CCTV फुटेज आया

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें अपराधी मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा गया कि कर्मचारी डरते हुए बैग में गहने भर रहे हैं. वहीं, कुछ ग्राहकों को जमीन पर बैठे देखा जा सकता है, जिनके हाथ बंधे हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह शोरूम देहरादून के सबसे व्यस्त इलाके में है. गुरुवार को शहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की होने की वजह से सुरक्षा के और कड़े इंतजाम थे. उसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सभी थानों के इंचार्ज फोर्स समेत सभी अफसर शोरूम पर पहुंचे. पुलिस ने शोरूम के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखने शुरू कर दिए. जिसमें पता चला कि बदमाश एक कार और एक बाइक से आए थे. लूट घटना के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कई टीमों का गठन किया है. घटना की जांच के लिए पुलिस की ओर से संदिग्धों से पूछताछ के लिए अलग-अलग चार टीमों का गठन किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
Reliance Jewelery Showroom Dehradun Bihar gang loot 20 crore Dehradun Crime News Today Hindi
Short Title
धनतेरस से पहले ज्वेलरी शोरूम में डकैती, 32 मिनट में बदमाशों ने लूट लिए 20 करोड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dehradun Crime News Hindi
Caption

Dehradun Crime News Hindi

Date updated
Date published
Home Title

धनतेरस से पहले ज्वेलरी शोरूम में डकैती, 32 मिनट में बदमाशों ने लूट लिए 20 करोड़

Word Count
545