डीएनए हिंदी: शिवसेना (Shiv Sena) विधायकों की बगावत के बीच शिवसैनिकों ने पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) के दफ्तर पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना पर पुणे शिवसेना के नेता संजय मोरे (Sanjay More) ने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से बगावत करने वाले सभी नेताओं का यही हश्र होगा. उन्होंने यह भी कही कि बगावत करने वाले सभी विधायकों के दफ्तरों पर हमला किया जाएगा. तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद पुणे में धारा 144 लागू कर दी गई है.

शनिवार को शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता पुणे के कतराज क्षेत्र के बालाजी इलाके में बने तानाजी सावंत के ऑफिस में पहुंचे. इन कार्यकर्ताओं ने सावंत के ऑफिस में तोड़फोड़ की और दीवार पर 'गद्दार सावंत' लिख दिया. इन शिवसैनिकों ने तानाजी सावंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में लगी शीशे की खिड़कियों को चकनाचूर कर दिया.

यह भी पढ़ें- Nitin Gadkari ने बताया महाराष्ट्र सरकार का 'भविष्य', बोले- साथ आए बीजेपी-शिवसेना तो खुशी होगी

संजय मोरे बोले- हर बागी के दफ्तर पर करेंगे हमला
इस घटना के बाद पुणे शिवसेना के नेता संजय मोरे ने कहा, 'हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तानाजी सावंत के ऑफिस में तोड़फोड़ की है. हमारे पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी गद्दारों और बागी विधायकों को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उनके दफ्तरों पर भी इसी तरह का हमला होगा. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.'

यह भी पढ़ें- Saamana में शिवसेना का तंज- बीजेपी ने सात-आठ लोगों की 'ईडी-पीडी' की बला दूर कर दी

हिंसा की घटनाओं के बाद पुणे पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'राजनीति हालाक को देखते हुए और तानाजी सावंत के ऑफिस पर हमले के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है और सभी थानों को शिवसेना नेताओं के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.' पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नेताओं के दफ्तरों में जाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rebel shivsena mla tanaji sawant office attacked in pune sanjay more says will attack each mla
Short Title
Tanaji Sawant के ऑफिस में तोड़फोड़, शिवसेना नेता बोले- गद्दारों को नहीं छोड़ेंगे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तानाजी सावंत के ऑफिस पर शिवसैनिकों ने किया हमला
Caption

तानाजी सावंत के ऑफिस पर शिवसैनिकों ने किया हमला

Date updated
Date published
Home Title

Tanaji Sawant के ऑफिस में तोड़फोड़, शिवसेना नेता बोले- हर 'गद्दार' के दफ्तर पर करेंगे हमला