भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर की छुट्टी कैंसिल कर दी है. आईबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि आम दिनों की तरह 31 मार्च को भी अपनी शाखाएं खोलें. दरअसल 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन है. RBI चाहता है कि इस दिन भी सभी बैंक काम करें, ताकि सरकारी लेनदेन सही तरीके से पूरा हो सके.
आरबीआई ने इसके संबंध में नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया कि 31 मार्च 2025 को जो बैंक सरकारी लेनदेन संभालते हैं, वो खुलेंगे और वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेनदेन और रसीदें दर्ज करेंगे.
इस साल 31 मार्च को रमजान खत्म होने के बाद ईद (ईद-उल-फितर) का त्योहार पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश और मिजोरम छोड़कर इस त्योहार पर देश के सभी राज्यों में छुट्टी रहती है. लेकिन इस बार बैंकों की छुट्टी नहीं रहेगी.
रिजर्व बैंक ने यह फैसला इसलिए लिए लिया कि इसी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के भीतर एंट्री और पेमेंट सहित सभी सरकारी ट्रांजेक्शन सही तरीके से हो सके. साल 2024-25 का फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च को खत्म हो रहा है. इसके बाद 1 अप्रैल से फाइनेंशियल ईयर 2025-26 लग जाएगा.
क्या-क्या सुविधाएं रहेंगी चालू
31 मार्च को इनकम टैक्स, जीएसटी, कस्टम और एक्साइट ड्यूटी सहित सरकारी भुगतान की सुविधाएं चालू रहेंगी. बैंक खुलने से इस दिन पेंशन पेमेंट, सैलरी, अलाउंस वितरण और गवर्नमेंट स्कीम और सब्सिडी से संबंधित अन्य लेन-देन भी जारी रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bank
Eid Holiday: ईद की छुट्टी कैंसिल, 31 मार्च को खुलेंगे सभी बैंक, जानें RBI ने क्यों लिया ये फैसला