डीएनए हिंदी: मोदी सरकार पहले भारत में क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) को वरीयता न देने को लेकर मुखर थी, लेकिन अब दो दिन भारत की अपनी डिजिटल करेंसी (Indian Digital Currency) हकीकत बन जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने देश के नए डिजिटल रुपये (RBI Digital Rupee) को लागू करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. RBI ने बताया है कि एक दिसंबर से आम आदमी भी डिजिटल रुपये का इस्तेमाल कर सकेगा. इसे इस्तेमाल करना किसी के लिए भी बेहद आसान होने वाला है.
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डिजिटल मुद्रा - ‘डिजिटल रुपया’ को लेकर बड़ा एलान किया है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह एक दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये (e₹-R) के लिए पहली खेप लॉन्च करेगी. E₹-R एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा. यह कानूनी निविदाओं का प्रतिनिधित्व भी करेगा. इसके साथ ही RBI ने यह भी बताया है कि डिजिटल रुपया उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं जिससे लोगों को किसी भी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा.
RBI announces the launch of the first pilot for retail digital Rupee (e₹-R) on December 1. The e₹-R would be in the form of a digital token that represents legal tender. It would be issued in the same denominations that paper currency and coins are currently issued. pic.twitter.com/Q6GcwZnsWg
— ANI (@ANI) November 29, 2022
दुनिया ठप फिर भी चमक रहा भारत, निवेशक खुशी-खुशी क्यों लगा रहे भारतीय बाजार पर पैसा?
पिछले महीने किया था ऐलान
आपको बता दें कि इससे पहले RBI ने 31 अक्टूबर, 2022 को डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया था. उस समय इसे केवल बड़े बिजनेस लेनदेन तक ही सीमित रखा गया था. RBI ने तब संकेत दिया था कि आम आदमी के लिए भी खुदरा डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट जल्द शुरू हो जाएगा. आरबीआई अपने उसी टाइमटेबल के अनुसार ही काम कर रहा है. अब इसे आम आदमी के लिए भी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है.
ई डिजिटल रुपया पायलट प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के क्लोज्ड यूजर ग्रुप (CUG) में चुनिंदा लोकेशन पर उपलब्ध होगा. ई डिजिटल रुपया एक टोकन के रूप में लीगल टेंडर होगा. यह उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जो वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के के रूप में जारी किए जाते हैं जिससे इसका इस्तेमाल लोगों के लिए सहज होगा.
सरकार का बड़ा ऐलान, जब्त होंगे सभी iPhone, दुकानों पर नहीं मिलेगा Apple का सामान
बैंक ही बांटेंगे रुपया
आरबीआई ने बताया है कि यह डिजिटल रुपया बैंकों के माध्यम से वितरित किया जाएगा. इसके यूजर्स बैंकों की ओर से उपलब्ध कराए गए एप के जरिए इसे खरीद सकेंगे और अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित कर सकेंगे. इसमें व्यक्ति से व्यक्ति और व्यक्ति व व्यापारियों के बीच लेनदेन किया जा सकेगा. मर्चेंट स्टोर पर लगे क्यूआर कोड का उपयोग करके व्यापारियों को भुगतान किया जा सकेगा. ऐसे में यह आम आदमी के साधारण जिंदगी में भी प्रयोग किया जा सकेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
1 दिसंबर को लॉन्च होगा RBI डिजिटल रुपया, जानें कैसे कर सकेंगे इसका इस्तेमाल