Remembering Ratan Tata: उद्योगपति रतन टाटा का जाना पूरे देश को खल गया. देश ही नहीं विदेश में भी शोक के आंसू अभी भी नहीं रुक रहे हैं. उद्योगपति रतन टाटा की बीते बुधवार को मुंबई स्थित अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर सभी को गहरा धक्का लगा. रिलायंस चैयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने रतन टाटा के निधन पर कहा कि मैंने एक अच्छा दोस्त खो दिया. वहीं, उद्योगपति गौतम अडानी ने भी शोक जताया.
'प्रिय मित्र खो दिया'
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि रतन टाटा को भारत के सबसे प्रतिष्ठित और परोपकारी बेटों में से एक थे. यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है. व्यक्तिगत स्तर पर रतन टाटा का जाना मेरे लिए बहुत दुखद है क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है. उनके साथ हुई कई मुलाकातों में हर बार मुझे प्रेरित किया, ऊर्जा दी और उनके अपनाए हुए मूल्यों के प्रति मेरा सम्मान बढ़ाया. उन्होंने कहा कि रिलायंस, नीता और अंबानी परिवार की तरफ से मैं टाटा परिवार के शोकाकुल सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्ति करता हूं. रतन, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे.
'दिग्गज अमर रहते हैं'
सांसारिक दुनिया को अलविदा कह चुके रतन टाटा को लेकर अरबपति गौतम अडानी ने कहा कि भारत ने एक दिग्गज, एक दूरदर्शी व्यक्ति खो दिया है, जिन्होंने आधुनिक भारत के मार्ग को फिर से परिभाषित किया. अडानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-रतन टाटा सिर्फ एक कारोबारी नेता नहीं बल्कि उन्होंने ईमानदारी, करुणा और व्यापक भलाई के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के साथ भारत की भावना को मूर्त रूप दिया. उनके जैसे दिग्गज अमर रहते हैं. ओम शांति.
'अर्थव्यवस्था को दी ऊंचाइयां'
रतन टाटा के निधन पर केवल मुकेश अंबानी, गौतम अडानी ही नहीं बल्कि आनंद महिंद्रा ने भी शोक व्यक्त किया. आनंद महिंद्रा ने लिखा- भारत की अर्थव्यवस्था 'ऐतिहासिक छलांग' लगाने के कगार पर है और टाटा के जीवन और कार्य का हमारे इस स्थिति में आने में बहुत बड़ा योगदान है.
यह भी पढ़ें - Ratan Tata Death : एक या दो नहीं, इतने देशों की अर्थव्यवस्था जितनी है रतन टाटा की Legacy!
आपको बता दें कि टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक के कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले रतन टाटा 86 वर्ष के थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'Ratan Tata की सीख से बढ़ा मेरा सम्मान' Mukesh Ambani बोले- खो दिया दोस्त, नहीं थम रहे Gautam Adani के भी आंसू