Ratan Tata Death: टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा ने गुरुवार को अपनी उड़ानों में उनकी यादों में विशेष घोषणाएं की हैं. 86 वर्षीय रतन टाटा का बुधवार रात 11:30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें लीं. रतन टाटा को विमानन क्षेत्र में गहरे लगाव और योगदान को देखते हुए टाटा समूह की सभी एयरलाइन कंपनियों ने उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.

बता दें कि रतन टाटा का विमानन क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है. रतन टाटा की अगुआई में इसमें नई ऊंचाइयां हासिल कीं. टाटा का निधन ऐसे समय में हुआ है जब समूह अपने एयरलाइन कारोबार को एकीकृत करने की प्रक्रिया में है. वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट का मर्जर एक अक्टूबर को सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जबकि विस्तारा का एयर इंडिया में विलय 12 नवंबर को होनी है.

एविएशन क्षेत्र से खास लगाव 

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा, रतन टाटा का विमानन क्षेत्र में जुनून और उनके योगदान की कोई तुलना नहीं है. उनकी विरासत संगठन को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा मार्गदर्शन करती रहेगी. विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने कहा, रतन टाटा न केवल टाटा समूह, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा रहे हैं और रहेंगे. एविएशन क्षेत्र उनके दिल के बेहद करीब था और यही वजह है कि इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी कंपनियों ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है.

सिंगापुर एयरलाइंस के सीईओ ने जताई संवेदना

सिंगापुर एयरलाइंस के सीईओ गोह चून फोंग ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह न सिर्फ एक दूरदर्शी उद्योगपति थे. गोह ने कहा, रतन टाटा के साथ जुड़ाव सिंगापुर एयरलाइंस के लिए हमेशा एक गर्व का विषय रहा है. हमारे बोर्ड और प्रबंधन की ओर से, हम रतन टाटा की निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. वे हमारे लिए हमेशा एक प्रेरणा स्रोत रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Ratan Tata: जब रतन टाटा ने एअर इंडिया की कराई थी घर वापसी, जानें पूरा किस्सा

प्रतिष्ठित व्यवसायी, पसंदीदा पार्टनर थे टाटा 

विस्तारा और एयर इंडिया के विलय के बारे में बात करते हुए, गोह ने कहा, टाटा की सोच और उनके द्वारा तैयार की गई विरासत हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती रहेगी. उनका योगदान दोनों कंपनियों के लिए अमूल्य है, और हम इसे आगे भी संजोकर रखेंगे. गोह चून फोंग ने कहा, रतन टाटा एक प्रतिष्ठित व्यवसायी, पसंदीदा पार्टनर, और हमारे करीबी मित्र थे. 10 साल पहले, उन्होंने विस्तारा ज्वाइंट वेंचर की नींव रखी, जिसने दोनों कंपनियों के बीच स्थायी और मजबूत संबंध बनाए. 

रतन टाटा का योगदान और उनके द्वारा स्थापित की गई विरासत, आने वाले वर्षों में भी भारतीय विमानन क्षेत्र का मार्गदर्शन करती रहेगी. उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हुए, टाटा समूह की एयरलाइन कंपनियों ने उनके सम्मान में अपनी उड़ानों में विशेष घोषणाएं कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ratan Tata Death air india air india express vistara made a special announcement in tribute to ratan tata
Short Title
Ratan Tata को एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा ने स्पेशल घोषणा कर दी श
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ratan Tata news
Date updated
Date published
Home Title

Ratan Tata के लिए एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा ने किए स्पेशल अनाउंसमेंट, अनूठे तरीके से दी श्रद्धांजलि

Word Count
516
Author Type
Author