डीएनए हिंदी: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के डीपफेक (Deepfake Video) मामले में दिल्ली पुलिस अभी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल आईपी एड्रेस (IP Address) के जरिए आरोपी के पहचान कर रही थी, लेकिन उससे पहले उसने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही डिलीट कर दिया. पुलिस ने मेटा (Meta) को नोटिस से देकर आरोपी की जानकारी मांगी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए जाली ID और वीपीएन का इस्तेमाल किया था. जिसे आरोपी ने डिलीट कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाले का अभी तक सुराग नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सहयोग मांग रही है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सरकार से बातचीत में तो हर तरह के सहयोग की बात कह रही हैं, लेकिन असल में वह पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहीं.
ये भी पढ़ें- चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी से भारत को भी खतरा? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब
बता दें कि आईपी एड्रेस (IP Address) एक ऐसा पता होता है जिसके जरिए इंटरनेट या स्थानीय नेटवर्क की पहचान की जाती है. पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ, विशेष प्रकोष्ठ) हेमंत तिवारी ने गुरुवार को बताया था कि उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग तो मिले हैं लेकिन अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है.
रश्मिका मंदाना का वीडियो हुआ था वायरल
दिल्ली महिला आयोग (DCW) के नोटिस भेजे जाने के बाद दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) ने 11 नवंबर को इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों ने आपत्ति जताई थी.
🚨 There is an urgent need for a legal and regulatory framework to deal with deepfake in India.
— Abhishek (@AbhishekSay) November 5, 2023
You might have seen this viral video of actress Rashmika Mandanna on Instagram. But wait, this is a deepfake video of Zara Patel.
This thread contains the actual video. (1/3) pic.twitter.com/SidP1Xa4sT
क्या है Deepfake?
डीपफेक तकनीक शक्तिशाली कंप्यूटर और शिक्षा का इस्तेमाल करके किसी भी शख्स की तस्वीरों या वीडियो पर दूसरा फेस लगाकर वायरल किया जा सकता है. हाल ही के दिनों में रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ और काजोल समेत कई एक्ट्रेस का वीडियो सामने आए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी कौन? पुलिस ने दिया अपडेट