डीएनए हिंदी: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली को अपशब्द बोले थे. इसके बाद राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इस घटना के बाद जमकर बवाल हो रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस बयान पर बिधूड़ी को चेतावनी दी जबकि पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने बताया कि आखिर उस दिन क्या हुआ था जिसके बाद बीजेपी सांसद आपा खो बैठे और उन्होंने असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया. निशिकांत दूबे का कहना है कि बिधूड़ी के संबोधन के दौरान दानिश अली बार-बार बाधा डाल रहे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कुछ गलत बातें कही थीं जिसके बाद विवाद बढ़ गया. 

विपक्ष की ओर से इस मामले में कड़ी निंदा की जा रही है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, महुआ मोइत्रा समेत तमाम विपक्षी सांसद सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर बीजेपी के एक अन्य सांसद निशिकांत दुबे ने इस टिप्पणी के लिए जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी को उकसाने के लिए लगातार दूसरी ओर से टिप्पणी की जा रही थी और प्रधानमंत्री के ऊपर भी वह बयानबाजी कर रहे थे. इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके.

यह भी पढ़ें: Train Fire: बर्निंग ट्रेन बनी हमसफर एक्सप्रेस, वलसाड से सूरत जाते समय लगी आग, देखें Video

दानिश अली के एक्शन की भी जांच की मांग 
सांसद निशिकांत दुबे ने रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि इन्हें सही नहीं ठहराया जा सकता है. किसी भी सभ्य समाज में और संसदीय परिसर में ऐसी भाषा और टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर को दानिश अली के व्यवहार और टिप्पणी की भी जांच करनी चाहिए. वह बार-बार बिधूड़ी के समय में बोलने के दौरान अड़चन डाल रहे थे. उन्हें परेशान कर रहे थे और यहां तक कि उन्होंने पीएम मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी की थी. 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर भव्य क्रिकेट स्टेडियम समेत दिए ये बड़े तोहफे 

दूबे ने कहा, 'संसद में ऐसा दिन देखना दुर्भाग्यपूर्ण'
निशिकांत दूबे ने कहा कि मैं 15 साल से सदन में हूं और बहुत से सांसदों से ज्यादा वक्त यहां बिता चुका हूं. उन्होंने कहा, 'संसदीय इतिहास में हमें ऐसा दिन देखना होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की थी. सदन में जो कुछ हुआ उसे देखना दुर्भाग्यपूर्ण था. रमेश बिधूड़ी का आचरण सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं था लेकिन दानिश अली के व्यवहार की भी जांच होनी चाहिए. किसी सदस्य को बार-बार टोकना, भाषण के दौरान रनिंग कमेंट्री करना भी ठीक नहीं है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ramesh bidhuri controversy bjp mp nishikant dubey appeal to om birla for action against bsp mp danish ali
Short Title
बीजेपी सांसद ने बताया क्यों भड़के रमेश बिधूड़ी, दानिश अली पर भी की कार्रवाई की म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramesh Bidhuri Danish Ali Controversy
Caption

Ramesh Bidhuri Danish Ali Controversy

Date updated
Date published
Home Title

बीजेपी सांसद ने बताया क्यों भड़के रमेश बिधूड़ी, दानिश अली पर भी की कार्रवाई की मांग

 

Word Count
465