Ramadan Mubarak 2025: सऊदी अरब में रमजान का चांद दिख गया है और पहला रोजा 1 मार्च से रखा जाएगा. वहीं, तरावीह की नमाज आज से ही शुरू हो गई है. सऊदी अरब में आज रमजान 2025 का चांद देखा गया. इसलिए सऊदी में माह-ए-रमजान का पहला रोजा कल शनिवार, 1 मार्च 2025 को रखा जाएगा. अब यहां पर सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज शुरू हो गई है.
बता दें, आमतौर पर रमजान का चांद सबसे पहले सऊदी अरब में दिखाई देता है, जिसके एक दिन बाद भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ कुछ पश्चिमी देशों में देखा जाता है. वहीं, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों में रमजान का चांद एक ही दिन देखा जाता है. रमजान 2025 का चांद आज शाम यानी 28 फरवरी 2025 को दुनिया के कुछ हिस्सों में देखे जाने की उम्मीद थी. इसी कड़ी में सऊदी अरब में चांद के दीदार हो गए हैं.
भारत में किस तारीख से शुरू हो रहे रोजे
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में रमजान एक दिन बाद शुरू होगा यानी इन देशों में 1 मार्च की शाम से तरावीह की नमाज शुरू होगी और 2 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. सऊदी अरब के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कल 1 मार्च को रमजान 2025 का पहला रोजा रखा जाएगा. रोजे की वजह से रमजान में की गई इबादत का ज्यादा सवाब मिलता है.
यह भी पढ़ें - Ramadan 2025: कब से हो रही रमजान महीने की शुरुआत? इस दिन रखा जाएगा पहला रोजा, जानें सबकुछ
चांद का दिखना क्यों जरूरी?
इस्लामिक कैलेंडर में चांद के आधार पर ही किसी भी महीने की तारीख का हिसाब लगाया जाता है. ऐसे में रमजान के शुरू होने के लिए भी चांद का दिखना जरूरी होता है. रमजान को रहमत और बरकत का महीना कहा जाता है, जिसमें लोग अल्लाह की इबादत करते हैं. हर बार 29 या 30 रोजे रखने के बाद मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए इस महीने के आखिर में ईद-उल-फितर मनाते हैं, जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है.
*अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.*
- Log in to post comments

Ramadan Mubarak: रमजान मुबारक! सऊदी में नजर आया चांद, भारत में इस तारीख से शुरू होंगे रोजे