डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान राम का दर्शन करने के लिए आतुर लोगों को ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 15 से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा. पीएमओ को पत्र लिखकर निमंत्रण दिया गया है. 

मंदिर की तैयारी को लेकर ट्रस्ट के सदस्य निपेंद्र मिश्रा ने कहा कि भगवान राम की दो प्रतिमा गर्भ गृह में लगाई जाएंगी. एक उनके बाल्यावस्था की मूर्ति होगी तो वहीं दूसरी रामलाल की मूर्ति होगी. उन्होंने बताया की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समझ में लगभग 10 हजार अतिविशिष्ट सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इनमें राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े साधु संत समाज के लोग और देश-विदेश के लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में 2 लापता युवकों के शव मिलने पर बवाल, पुलिस के लाठीचार्ज में 30 से ज्यादा छात्र घायल

अंतिम दौर में है गर्भगृह का काम

पुजारी दीपेंद्र मिश्रा ने कहा कि मंदिर के भूतल यानी ग्राउंड लेवल का काम 31 दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा. ट्रस्ट निर्णय लिया है कि मकर संक्रांति के बाद वहां पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस विद्या में निपुण साधु-संतों की राय से मंदिर का उद्घाटन होगा. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है. मंदिर में हर साल रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें श्री राम की मूर्ति पर पड़े, ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आतंकियों का रखवाला है कनाडा' इस देश के विदेश मंत्री का मिला भारत को समर्थन

खंभो पर उकेरी जा रही भगवान राम की प्रतिमा

राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. कहा जा रहा है कि मंदिर का 50 प्रतिशत पूरा किया जा रहा है. मंदिर के खंभो पर भगवान की प्रतिमाओं को उकेरा जा रहा है. जिसके लिए अलग से कारीगरों की भर्ती की गई है. यहां हैदराबाद के कारीगर काम कर रहे हैं. मंदिर के दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से मंगवाई गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
Ram Mandir Inauguration Ayodhya PM Narendra Modi will visit Ram temple on 22 January
Short Title
खत्म हुआ राम मंदिर का इंतजार, इस तारीख को अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ram Mandir
Caption

Ram Mandir

Date updated
Date published
Home Title

खत्म हुआ राम मंदिर का इंतजार, इस तारीख को अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी 

Word Count
402