डीएनए हिंदी: अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यह बता दिया है कि आखिर राम मंदिर के निर्माण के बाद उद्घाटन कब किया जाएगा. अमित शाह ने बताया है कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर की तारीख का ऐलान किया है जो कि एक बड़ी घोषणा मानी जा रही है.
दरअसल, पूर्वोंत्तर के अहम राज्य त्रिपुरा में कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "एक बात बताने आया हूं. 2019 के चुनाव में मैं बीजेपी पार्टी का अध्यक्ष था. राहुल बाबा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे."
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ राहुल गांधी का हमशक्ल, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखे
राहुल से पूछा तगड़ा सवाल
अमित शाह ने राहुल गांधी को लेकर कहा, "राहुल बाबा रोज पूछते थे- 'मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे'. राहुल गांधी आज कान खोलकर सुन लें. 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर बनकर तैयार मिलेगा."
अमित शाह ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कहा, "अयोध्या में राम मंदिर को बाबर तोड़कर गया था. आजादी के बाद से कांग्रेस इसे कोर्ट के अंदर उलझा रही थी. केंद्र में जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई, तब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. अदालत के फैसले के बाद मोदी जी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया."
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला किया था. इसके बाद कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 5 अगस्त 2020 को मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी थी. इसके तहत ही पिछले दो वर्षों से अयोध्या में युद्ध स्तर मंदिर निर्माण का काम चल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस दिन होगा Ram Mandir का भव्य उद्घाटन, गृहमंत्री अमित शाह ने लगाई तारीख पर मुहर