डीएनए हिंदी: गुरुवार कोभारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने प्रस्तावित जेवर हवाई अड्डे से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा देने की मांग की. BKU (अराजनैतिक) ने जेवर के झाझर रोड स्थित साबौता अंडरपास के नीचे महापंचायत की.

महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हवाई अड्डे में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है, उन्हें नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए.

पढ़ें- 'जिसका जो सामान है उसका वापस दे दो...', ज्ञानवापी पर Rakesh Tikait ने मुस्लिम पक्ष को दी ये नसीहत 

राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले कई दिन से शोर मचाया जा रहा था कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य को रोका जाएगा लेकिन वह उसका निर्माण कार्य नहीं रोकने आए है बल्कि किसानों के बंद रास्तों को खुलवाने के लिए आए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बातचीत कर किसानों की समस्या का समाधान करें, जिसके लिए वह तैयार है अन्यथा आंदोलन होगा.

VIDEO: किसानों की जमीन के लिए संघर्ष कर रहे Rakesh Tikait की खुद की जमीन उनके करीबियों ने खिसका दी

इससे पहले राकेश टिकैत के स्वागत में की गई आतिशबाजी से इंटरचेंज के पास सड़क किनारे झाड़ियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से बढ़ने लगी. हालांकि, वहां पर तैनात दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद अंडरपास से आगे भी आतिशबाजी के कारण आग लग गई. उसको भी दमकलकर्मियों ने बुझाया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rakesh Tikait new demand for farmers affected by Jewar Airport
Short Title
क्या Jewar Airport में रोड़ा अटकाना चाहते हैं राकेश टिकैत? अब कर दी यह मांग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राकेश टिकैत
Caption

राकेश टिकैत

Date updated
Date published
Home Title

क्या Jewar Airport में रोड़ा अटकाना चाहते हैं राकेश टिकैत? अब कर दी यह मांग