डीएनए हिंदीः राजस्थान की 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) ने एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ( Dr. Subhash Chandra) का समर्थन किया है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसका ऐलान कर दिया है. राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख है जिसके लिए सुभाष चंद्रा जयपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में श्रीगणेश का आशीर्वाद लिया. उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.
माना जा रहा है कि सुभाष चंद्रा को चुनाव में बीटीपी और माकपा विधायकों का भी समर्थन मिल सकता है. बीजेपी (BJP) के विधायकों की संख्याबल के हिसाब से एक सीट पर जीत तय मानी जा रही थी. वहीं अब दो प्रत्याशी उतारने से दोनों ही दल की तरफ से अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः हार्दिक पटेल ने कर लिया फैसला, 2 जून को भारतीय जनता पार्टी में होंगे शामिल
निर्दलीय विधायकों पर टिका पूरा खेल
राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने विधायकों के साथ सोमवार शाम बैठक की हालांकि काफी विधायक उसमें शामिल नहीं हुए. वहीं बीजेपी विधायकों की मंगलवार सुबह 10 बजे बैठक होगी जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे, गुलाब चंद कटारिया, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ समेत कई अन्य नेता तिवाड़ी के प्रस्तावक बन सकते हैं. वहीं बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी कल नामांकन भर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः 'राज्यसभा बन गया है पार्किंग स्थल', कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन से Manish Tewari भी नाराज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान से बीजेपी का डॉ. सुभाष चंद्रा को समर्थन, दाखिल किया नामांकन