डीएनए हिंदीः चार राज्यों में राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 16 सीटों पर आज वोटिंग को रही है. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने सभी को चौंका दिया है. महाराष्ट्र में उन्होंने महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र एआईएमआईएम के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने जानकारी देते हुए कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है. हमारे 2 एआईएमआईएम महाराष्ट्र विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है.

महाराष्ट्र में 6 सीटों पर चुनाव
महाराष्ट्र में 6 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसके लिए 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां 6वीं सीट पर निर्दलियों की भूमिका अहम मानी जा रही है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने चार उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों को उतारा है. महाराष्ट्र में एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 42 विधायक चाहिए. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. महाविकास अघाड़ी के पास 168 विधायकों का समर्थन है. इनमें शिवसेना के 55, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44 और अन्य पार्टियों के 8 और 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं. बीजेपी के पास 106 विधायक हैं. जबकि 7 अन्य का समर्थन है. 

ये भी पढ़ेंः राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज वोटिंग, चार राज्यों में क्या है वोटों का गणित? 

सुबह 9 बजे से होगी वोटिंग   
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होने के 1 घंटे बाद यानी कि शाम 5 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी. राज्यसभा में सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है और हर 2 साल बाद एक तिहाई सदस्य रिटायर हो जाते हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rajya sabha election asaduddin owaisi aimim vote for shivsena led mva
Short Title
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ आए ओवैसी, AIMIM ने MVA को वोट देने का किया ऐल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajya sabha election asaduddin owaisi aimim vote for shivsena led mva
Caption

Image Credit- Twitter/aimim_national

Date updated
Date published
Home Title

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ आए ओवैसी, AIMIM ने MVA को वोट देने का किया ऐलान