डीएनए हिंदीः चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Election) के लिए आज ( शुक्रवार) को वोट डाले जाएंगे. देश में अगला राष्ट्रपति किस दल का होगा, इसके लिए यह चुनाव काफी मायने रखता है. जिस पार्टी से सबसे ज्यादा सदस्य चुनाव जीतेंगे उसी का पलड़ा राष्ट्रपति चुनाव में भारी रहेगा. इसके लिए सभी की नजरें छोटे दलों पर लगी हुई हैं. इन्हें साधने की कोशिश अंतिम समय तक जारी है. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. हरियाणा और राजस्थान में मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है. 

सुबह 9 बजे से होगी वोटिंग   
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होने के 1 घंटे बाद यानी कि शाम 5 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी. राज्यसभा में सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है और हर 2 साल बाद एक तिहाई सदस्य रिटायर हो जाते हैं.  

ये भी पढ़ेंः सुरजेवाला की फिसली जुबान, बोले- सीता मां का हुआ चीरहरण, BJP भड़की

हरियाणा का क्या है चुनावी गणित?
हरियाणा में दो सीटों पर चुनाव होना है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने मुकाबला टक्कर का बना दिया है. कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी ने अपना समर्थन दिया है. यहां एक सीट के लिए 31 वोटों की जरूरत होगी. कांग्रेस की ओर से अजय माकन को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की चिंता यह है कि उसके पास सिर्फ 31 ही विधायक हैं. अगर एक विधायक भी टूटा तो उसके प्रत्याशी की जीत की संभावना खत्म हो जाएंगी. कार्तिकेय के दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के 10 विधायकों और बीजेपी के 10 बचे विधायकों के वोट मिलने की पूरी संभावना है. इस स्थिति में सात निर्दलीय विधायकों की भूमिका काफी अहम हो गई है. 

ये भी पढ़ेंः  Rajasthan Rajya Sabha Election: हनुमान बेनीवाल पर लगा 40 करोड़ लेने का आरोप, बेनीवाल ने दर्ज कराया केस

महाराष्ट्र में क्या है चुनावी का गणित?
महाराष्ट्र में 6 सीटों पर चुनाव होना है. यहां बीजेपी और एमवीए के बीच सीधा मुकाबला है. चुनावी गणित की बात करें तो यहां एक सीट के लिए 42 सीटों की जरूरत होगी. यहां बीजेपी के पास 106 विधायक हैं, 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है यानी कुल 113 विधायक हैं जिसमें से दो सीटों पर जीत हासिल करने के लिए 84 वोट की जरूरत है. इसके बाद 29 वोट बीजेपी के पास ज्यादा है. हालांकि जीत के 42 वोट में से 13 कम हैं. बीजेपी की रणनीति छोटे दल और पहली पसंद के उम्मीदवार पर टिकी है.

ये भी पढ़ेंः Covid की चौथी लहर का खतरा बढ़ा! महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए 2,813 नए केस 

राजस्थान की क्या है स्थिति?
राजस्थान में एक सीट के लिए 41 वोटों की जरूरत होगी. कांग्रेस से तीन उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी मैदान में हैं. कांग्रेस के पास खुद के 108 विधायक हैं जबकि तीनों उम्मीदवारों के लिए 123 वोटों की जरूरत होगी. 13 निर्दलीय, दो सीपीएम और दो बीटीपी विधायकों को मिलाकर कांग्रेस के पास 126 विधायकों के समर्थन का दावा है. वहीं बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा भी मैदान में हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajya sabha election 2022 voting today competition between bjp and congress haryana rajasthan
Short Title
राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज वोटिंग, चार राज्यों में क्या है वोटों का गणित? 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajya sabha election 2022 voting today competition between bjp and congress haryana rajasthan
Caption

Image Credit - Zee News

Date updated
Date published
Home Title

राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज वोटिंग, चार राज्यों में क्या है वोटों का गणित?