डीएनए हिंदी: Budget Session 2023 News- संसद में बजट 2023 पर चर्चा के दौरान लगातार चल रहे हंगामे के कारण शुक्रवार को राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मूड उखड़ गया. उपराष्ट्रपति ने सदन की कार्यवाही की वीडियो बना रही कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल (Congress MP Rajani Ashokrao Patil) को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. रजनी पाटिल ने सदन की कार्यवाही का वीडियो बनाकर उसे ट्विटर पर पोस्ट किया था. उपराष्ट्रपति ने उन्हें सभापति के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए शेष सत्र से निलंबित करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने बाकी सदस्यों को चेतावनी भी दी कि संसद से ऊपर कोई नहीं है. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इससे पहले बृहस्पतिवार को भी सदन की कार्यवाही के दौरान वीडियो बनाए जाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर कुछ सदस्यों को नाम लिए बिना चेतावनी दी थी. शुक्रवार को इस कार्रवाई के मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दलों के बीच सदन में नए सिरे से जमकर तकरार भी हुई. कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने बिना जांच के कार्रवाई करने पर ऐतराज जताया, जबकि भाजपा सांसदों ने कार्रवाई की मांग की. इसके चलते बहुत देर तक हंगामा होता रहा.
Rajya Sabha Chairman says, "...I assure the House, there's no authority beyond Parliament to scrutinise our actions...We're the ultimate architect of Constitution..."
— ANI (@ANI) February 10, 2023
Congress MP Rajani Patil was suspended from RS for the current session for recording House Proceedings pic.twitter.com/sdZ1sxiYrR
सदन की प्रिविलेज कमेटी करेगी रजनी के वीडियो पोस्ट करने की जांच
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कांग्रेस सांसद को शेष सत्र के लिए निलंबित करने की घोषणा की और कहा, कल ट्विटर पर पब्लिक डोमेन में सदन की कार्यवाही से जुड़े वीडियो पोस्ट किया गया. मैंने इसे बेहद गंभीरता से लिया है और इस मुद्दे पर जो भी जरूरी होगा, वो करूंगा. यह संसद के सिद्धांतों और पवित्रता को बनाए रखने का मामला है. कोई भी बाहरी एजेंसी इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती. धनखड़ ने कहा, इस पूरे मामले की जांच संसद की प्रिविलेज कमेटी करेगी और जब तक कमेटी की सिफारिशें इस सदन में मंजूरी के लिए नहीं रखी जातीं, डॉ. रजनी अशोकराव पाटिल को मौजूद सत्र के लिए निलंबित किया जाता है.
No particular gender has the right to violate the law. Law was violated, rules were violated - Congress accepted this in the House: Union Minister Smriti Irani on suspension of Congress MP Rajani Patil from Rajya Sabha being branded as "anti-women" by Opposition MPs pic.twitter.com/2pYHNUsTjU
— ANI (@ANI) February 10, 2023
मंत्री पीयूष गोयल ने उठाया था राज्य सभा में मुद्दा
ट्विटर पर सदन की कार्यवाही का वीडियो पोस्ट करने का मुद्दा केंद्रीय मंत्री व नेता सत्ता पक्ष पीयूष गोयल ने राज्य सभा में उठाया था. उन्होंने कहा, संसद के कुछ वरिष्ठ सदस्य अवैध तरीके से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. दुर्भाग्य से यह घटना कल भी हुई है. सोशल मीडिया पर हमें इस सदन के कुछ वीडियो देखने को मिले हैं, जिनमें दिखाई दे रहे है कि वरिष्ठ सदस्य अवैध तरीके से रिकॉर्ड कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में राज्य सभा के सभापति के तौर पर उपराष्ट्रपति धनखड़ से ऐसे सदस्य का नाम जाहिर करने और कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद उपराष्ट्रपति ने रजनी पाटिल का नाम जाहिर किया.
I think it was done in a very humiliating manner. Shouldn't have happened. If they feel something wrong was done,they should've sent it to Committee. Don't know if they sent it.She wasn't given a chance to clarify: SP MP Jaya Bachchan on suspension of Cong MP Rajani Patil from RS pic.twitter.com/NEfAFZeqlV
— ANI (@ANI) February 10, 2023
कांग्रेस ने किया बिना जांच के कार्रवाई पर ऐतराज
भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के निलंबन के लिए प्रस्ताव पेश किया, जिस पर कांग्रेस सांसदों ने ऐतराज जताया. उन्होंने पहले मुद्दे की जांच करने और उसके बाद कार्रवाई करने की मांग की. नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जांच के बाद सभापति सदस्य को चेतावनी दे सकते हैं या कार्रवाई कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि मुद्दा बढ़ाया नहीं जाना चाहिए. हालांकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव समेत तमाम भाजपा सांसदों ने रजनी पाटिल के खिलाफ एक्शन लिए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने तब स्पष्ट निर्देश जारी किए थे, जब वह इस सदन के सभापति थे. इसके बाद उपराष्ट्रपति ने रजनी पाटिल को निलंबित करने और जांच प्रिविलेज कमेटी को सौंपने की घोषणा की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राज्य सभा में हंगामे की वीडियो बना रही थीं कांग्रेस सांसद, उपराष्ट्रपति ने किया सस्पेंड, कहा 'संसद से बड़ा कोई नहीं'