रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 8 से 10 दिसंबर 2024 तक रूस यात्रा पर जा रहे हैं. रक्षा मंत्री की ये यात्रा कई मायनो में खास मानी जा रही है. रक्षा मंत्री की इस रूस यात्रा के कई उद्देश्य हैं. सबसे पहले तो इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में आपसी संबंध मजबूत करना है.
भारत को मिलेगा नया समुद्री योद्धा
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कालिनिनग्राद जाएंगे. यहां पर वह INS Tushil की फ्लैग रेजिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. भारतीय नौ सेना के लिए यह जंगी जहाज प्रोजेक्ट 11356 के तहत बनाया जा रहा है. इस समुद्री योद्धा के भारतीय सेना में शामिल हो जाने के बाद नौ सेना की शक्ति और भी बढ़ने वाली है.
आपको बता दें कि INS Tushil को काफी पहले ही भारतीय नौ सेना के बेड़े में शामिल होना था लेकिन कोविड, और फिर रूस-यूक्रेन वॉर के चलते ये टलता गया. इस जहाज में कई एडवांस सिस्टम और मल्टीरोल वेपन लगे हुए जो दुश्मन की खाट खड़ी कर देंगे. यह जंगी जहाज एक स्टेल्थ फ्रिगेट है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 में मिली बड़ी राहत, CAQM ने इन गाड़ियों पर लगी पाबंदियों को हटाया
तुशील क्यों है खास
तुशील शब्द का संस्कृत में मतलब होता है रक्षक. तुशील में कई ऐसे मिसाइल लॉन्चर लगे हुए है जो दुश्मन को पलक झपकते ही मिटाने की झमता रखते है. इस जंगी जहाज डिस्प्लेसमेंट 3850 टन होता है. इनकी लंबाई 409.5 फीट, बीम 49.10 फीट और ड्रॉट 13.9 फीट है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारतीय नौ सेना में शामिल होने वाला है नया योद्धा, INS Tushil लेने रूस जा रहे हैं राजनाथ सिंह