डीएनए हिंदी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन की मंगोलिया यात्रा पर हैं. यह पहली बार है जब कोई भारतीय रक्षा मंत्री मंगोलिया दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख (Khurelsukh) से मुलाकात की. अब इस मुलाकात की एक और खास वजह से काफी चर्चा हो रही है. इस मुलाकात के दौरान मंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजनाथ सिंह को वहां का राजसी घोड़ा तोहफे में दिया. सात साल पहले जब पीएम मोदी मंगोलिया की यात्रा पर गए थे तब उन्हें भी मंगोलिया का यह राजसी घोड़ा गिफ्ट किया गया था.
राजनाथ सिंह ने नाम रखा- तेजस
राजनाथ सिंह ने बुधवार को सफेद घोड़े की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मंगोलिया में हमारे खास दोस्तों की ओर से एक विशेष उपहार. मैंने इस शानदार व सुंदर घोड़े का नाम तेजस रखा है. धन्यवाद, राष्ट्रपति खुरेलसुख, धन्यवाद मंगोलिया.'
ये भी पढ़ें- Covid in China: छुट्टी के दिन भी नहीं निकल सकते बाहर, 6.5 करोड़ लोग घर में नजरबंद
A special gift from our special friends in Mongolia. I have named this magnificent beauty, ‘Tejas’.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2022
Thank you, President Khurelsukh. Thank you Mongolia. pic.twitter.com/4DfWF4kZfR
सिंह ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री मोदी को भी तोहफे में मिला था घोड़ा
2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया की यात्रा की थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह क्षेत्रीय सुरक्षा और भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बीच रणनीतिक और रक्षा संबंधों का विस्तार करने के उद्देश्य से सोमवार से मंगोलिया और जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.
यह भी पढ़ें- दोबारा क्यों टली NASA के मिशन Artemis 1 की लॉन्चिंग? यह वजह है जिम्मेदार
क्या होती है मंगोलिया के घोड़ों की खासियत
दुनिया में घोड़ों की कई प्रजातियां मशहूर हैं. मंगोलियन घोड़े भी इनमें से एक हैं. इन घोड़ों का मांस, बाल और दूध काफी फायेदमंद होता है. इतना ही नहीं इनके गोबर का इस्तेमाल भी ईंधन बनाने में किया जाता है. मंगोलिया की संस्कृति में घोड़ों का काफी महत्व रहा है और इन्हें लेकर कई तरह के लोकगीत भी बने हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजनाथ सिंह को मंगोलिया से तोहफे में मिला घोड़ा, जानें क्या है इसकी खासियत