डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार अपने कायापलट की तस्वीर दिखाता रहा है. रेलवे का दावा है कि प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) में वो बेहतरीन और वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देता है लेकिन रेलवे के दावों की आए दिन पोल खुलती रहती है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है. आईआरसीटीसी (IRCTC) की कैटरिंग ने एक यात्री को आमलेट परोसा और उसमें कॉकरोच निकल आया. इसके बाद उसने इसकी शिकायत ट्विटर पर की. बड़ी बात यह है कि यह घटना की साधारण ट्रेन की नहीं बल्कि राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) की है जो कि सबसे प्रीमियम ट्रेनों में जानी जाती है. 

दरअसल, मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सबसे प्रीमियम राजधानी में से एक मानी जाती है. इसमें सफर कर रहे योगेश मोरे ने ट्विटर पर रेलवे की सच्चाई सामने ला दी है. उनके मुताबिक उन्हें परोसे गए ऑमलेट में मरा हुआ कॉकरोच निकला है. मोरे ने ट्वीट में रेल मंत्रालय और पीएमओ को टैग करते हुए कॉकरोच वाले ऑमलेट की तस्वीरें शेयर की है जिसके बाद से रेलवे की फजीहत हो रही है.rajdhani express cockroach found in omelette indian railway irctc food service

यह ट्रेन तय करती है सबसे लंबी दूरी, 9 राज्यों के रास्ते पूरा होता है 4200 KM लंबा सफर

राजधानी एक्सप्रेस में खराब खाना

योगेश मोरे ने बताया कि वह दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे, इस दौरान उन्हें गंदा खाना परोसा गया. मोरे ने ट्वीट में लिखा, "16 दिसंबर को राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करते समय उन्होंने सुबह अपनी ढाई साल की बेटी के लिए एक एक्सट्रा ऑमलेट का ऑर्डर दिया था. हालांकि, जब ऑमलेट आया तो उसपर एक तिलचट्टा देखकर वह हैरान रह गए."

यात्री योगेश मोरे की शिकायत पर रेलवे के ऑनलाइन सपोर्ट सर्विस रेल सेवा ने मोरे के ट्वीट का जवाब दिया है. रेल सेवा ने ट्वीट किया, "असुविधा के लिए खेद है. सर, कृपया अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर डायरेक्ट मैसेज करें.."

रेलवे की तरफ से इस पर जवाब तो दिया गया है लेकिन किस जिम्मेदार पर क्या कार्रवाई की गई है. इसको लेकर कोई भी स्थिति साफ नहीं है. वहीं योगेश मोरे इस बात को लेकर ज्यादा आक्रोशित हैं कि उन्होंने वह आमलेट अपनी बेटी के लिए मंगवाया था. ऐसे में यदि बच्ची ने वह आमलेट खा लिया होता तो उसकी जान जोखिम में आ सकती थी. 

खाने की क्वालिटी है बड़ी परेशानी

जरूरी खबर- कल नहीं चलेंगी 243 ट्रेनें, सफर करने से पहले चेक कर लें लिस्ट

गौरतलब है कि रेलवे को खाने की क्वालिटी को लेकर पिछले एक साल में 5,000 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं. इस बात की जानकारी रेलमंत्री अश्विन वैष्णव ने ही दी थी. इन आंकड़ों के चलते एक बार फिर रेलवे के खाने पर सवाल खड़े होने लगे हैं क्या रेलवे का खाना कितनी सुरक्षित और कितनी शुद्ध है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rajdhani express cockroach found in omelette indian railway irctc food service
Short Title
राजधानी एक्सप्रेस में मिल रहा गंदा खाना, रेलवे के आमलेट में निकला कॉकरोच
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajdhani express cockroach found in omelette indian railway irctc food service
Date updated
Date published
Home Title

राजधानी एक्सप्रेस में मिल रहा गंदा खाना, रेलवे के आमलेट में निकला कॉकरोच