Rajasthan Crime News: राजस्थान के दौसा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लाइब्रेरी में पढ़ रहे युवक की रंग न लगवाने की वजह से हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप में है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान के दौसा जिले में होली से पहले तीन ने रंग लगाने से रोकने पर 25 साल के एक युवक की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी.
युवक को बेल्टों से मारा
मृतक की पहचान हंसराज नाम से हुई है. बीते बुधवार को रालवास गांव के अशोक, बबलू और कालूराम एक स्थानीय लाइब्रेरी में हंसराज को रंग लगाने पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक, हंसराज प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि हंसराज ने जब रंग लगाने से मना कर दिया तो तीनों युवकों ने उसे बेल्टों से पीटा और लातों से मारा.
यह भी पढ़ें - Accident: मातम में बदला होली का दिन, देशभर में अलग-अलग हादसों में 43 लोगों ने गंवाई जान
परिवार ने किया धरना-प्रदर्शन
एएसपी अग्रवाल ने आगे बताया कि उनमें से एक आरोपी ने हंसराज का गला रेत दिया. गुरुवार को मृतक के परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृतक युवक का शव रखकर रास्ता रोका और धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हंसराज के परिवार को 50 लाख का मुआवजा, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और तीनों आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग की. पीटीआई के मुताबिक, शव को तब हटाया गया जब पुलि ने इन मांगों पर आश्वासन दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

होली पर रंग लगाने से मना किया तो रेत दिया गला, लाइब्रेरी में युवक की मौत, परिवार ने किया चक्का-जाम