डीएनए हिंदी: बैंकों में लॉकर की सुविधा काफी सुरक्षित मानी जाती है. लॉकर में लोग अपने पैसे और कीमती गहने रखते हैं, ताकि वे सुरक्षित रहें. पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में लाखों रुपये रखने वाले एक ग्राहक के लिए यही फैसला भारी पड़ गया. लंबे समय बाद जब उन्होंने अपना लॉकर खोला तो सारे के सारे पैसे मिट्टी बन गए थे. आशंका जताई गई है कि बैंक के लॉकर में ही दीमक लग गया. अब पता चला है कि ऐसा सिर्फ एक नहीं बल्कि कई लॉकर में हुआ है और उनमें रखे पैसों को काफी नुकसान पहुंचा है.

यह मामला राजस्थान के उदयपुर का है. यहां पंजाब नेशनल बैंक में एक महिला ने लॉकर ले रखा था. सुनीता मेहता ने अपने इस लॉकर में 2.15 ला रुपये रखे थे. पिछले साल मई में देखा था तो नोट एकदम ठीक थे. अब गुरुवार को दोबारा लॉकर चेक किया तो सारे नोटों में दीमक लग गई थी. नोट ऐसे थे जैसे वे मिट्टी हो गए हों. अब सुनीता ने बैंक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें-  'डेटॉल से मुंह साफ कर दो भैया कांग्रेस वालों,' निर्मला सीतारमण ने कसा तंज, ठहाकों से गूंज उठा सदन

बैंक के लॉकर में लग गई दीमक
सुनीता मेहता का कहना है कि बैंक ने लॉकर्स में पेस्ट कंट्रोल ही नहीं करवाया था. उनका कहना है कि लॉकर के अंदर और भी चीजें रखी थीं जो खराब हो गई हैं. इसके बारे में बैंक से शिकायत की गई है. अब खबर मिली है कि बैंक में 20 से 25 लॉकर ऐसे ही हैं जिनमें दीमक लग गई है.

यह भी पढ़ें- 7 पत्नियों वाले शख्स का दावा, मेरे अंदर ऐसा जादू है जो औरतों को प्यार में पागल कर देता है

इस बारे में बैंक की सीनियर मैनेजर प्रवीण यादव ने कहा है कि ग्राहकों के नुकसान की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई है. संबंधित ग्राहकों को बैंक में बुलाया गया है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके. उनका कहना है कि बैंक में सीलन की वजह से लॉकर्स में भी दीमक लग गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajasthan udaipur pnb bank locker Termites destroyed currency notes
Short Title
बैंक के लॉकर में रखे थे लाखों रुपये, सालों बाद खोला तो मिट्टी में बदल गई थी सारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PNB Bank Locker
Caption

PNB Bank Locker

Date updated
Date published
Home Title

बैंक के लॉकर में रखे थे लाखों रुपये, सालों बाद खोला तो मिट्टी में बदल गई थी सारी कमाई