मेवाड़ के पूर्व राजघराने के वंशज और महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह जी का निधन हो गया. अरविंद सिंह जी के निधन से मेवाड़ समेत पूरे राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गई. बताया जा रहा है कि अरविंद सिंह मेवाड़ काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार को अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार पूरी राजसी रीति-रिवाज से किया जाएगा. अरविंद सिंह मेवाड़ भागवत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी मेवाड़ के छोटे बेटे थे.
पर्यटकों के लिए सिटी पैलेस पूरी तरह से बंद
बताया जा रहा है वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह सिटी पैलेस के संभू निवास में रहते थे. वहीं पर उनका इलाज चलता था. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन विछले स साल 10 नवंबर 2024 को हो गया था. अरविंद सिंह के निधन के सिटी पैलेस टूरिस्टों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सिटी पैलेस के बाहर सुरक्षागार्ड तैनात किए गए हैं. उन्होंने अपने जीवनकाल में उदयपुर और मेवाड़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
अमेरिका में की थी नौकरी
अरविंद सिंह ने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी स्कूली पढ़ाई की थी. इसके बाद उदयपुर में महाराणा भूपाल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने यूके के सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री भी ली थी. वे महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट, महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट, राजमाता गुलाब कुंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. उन्होंने अमेरिका में कुछ समय तक नौकरी भी की थी. वे मेवाड़ राजवंश के 76वें संरक्षक थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arvind Singh passes away
महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस