Rajasthan Crime News: सिरोही में 30 नवंबर को दुधिया तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. मृतक के सिर में चोट के निशान पाए गए थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए. कोतवाली पुलिस ने हाईवे, होटल्स, पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरों की जांच की और फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने लगी.
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान रणजीत कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों स्थानों पर छापेमारी की. 4 दिन के भीतर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का अच्छा दोस्त विजय कुमार उर्फ नोगिया निकला. विजय को रणजीत के बैंक खाते में बड़ी रकम का पता था. लालच के चलते उसने रणजीत को मारने की योजना बनाई थी. विजय ने अपने दोस्तों—पिंकी गोविन्द जाधव, राहुल वाल्मिकी और गोविन्द भील को इसके लिए सुपारी दी. शिवगंज में आरोपियों ने रणजीत की पत्थर से मारकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- Sambhal violence: संभल हिंसा में सामने आया विदेशी कनेक्शन! जुमे की नमाज को लेकर शहर में हाई अलर्ट
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तकनीकी सहायता से मुख्य आरोपी विजय और पिंकी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने जुर्म को स्वीकार भी कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है. मृतक रणजीत की पत्नी नीलम कुमावत ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने इस मामले में विजय कुमार उर्फ नोगिया और पिंकी गोविन्द जाधव को गिरफ्तार किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सिरोही पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर का राज, दोस्त निकला हत्यारा, दो गिरफ्तार