डीएनए हिंदी: दिल्ली, पंजाब और हिमाचल सहित देश के उत्तरी राज्यों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 7 राज्यों में लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो चुकी हैं. राजस्थान में भी लगातार बारिश जारी है. पानी की निकासी सही है न होने के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश में जयपुर का सबसे बड़ा अस्पताल डूब गया है.
पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जयपुर का सबसे बड़ा अस्पताल SMS हॉस्पिटल का का कैंसर वार्ड पानी से भर गया. जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी भर जाने की वजह से अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं कैसे बिगड़ गई हैं.
यह भी पढ़ें- Live: दिल्ली में खतरे के निशान के पास पहुंचा यमुना का पानी, CM केजरीवाल की मीटिंग जारी
SMS अस्पताल की अव्यवस्थाओं का इलाज कौन करेगा ?
— Kanhaiya Lal Choudhary (@OnlineKanhaiya) July 10, 2023
प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में पानी भर गया, वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ डॉक्टर रूम के हाल ही दयनीय है! मरीज दो-दो फीट फानी में इलाज कराने के लिए मजबूर है। जब हॉस्पिटल खुद बीमार है तो वो बीमार लोगों का क्या इलाज करेगा।… pic.twitter.com/etsW3gU8n9
रेजिडेंशियल एरिया में भरा पानी
भारी बारिश की वजह से रोड, रेल ट्रैक और रेजिडेंशियल एरिया में पानी भर गया है. पिछले 24 घंटों में माउंट आबू के सिरोही में 231 मिनी मीटर बारिश हुई. सिरोही, अजमेर, करौली जयपुर, जालौर और टोंक में जलभराव हुआ. अजमेर स्टेशन की भी व्यवस्थाऐं अस्त व्यस्त हुईं और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rajasthan Rain: कैंसर वार्ड में भरा पानी, बारिश में डूबा जयपुर का सबसे बड़ा अस्पताल, देखें वीडियो